'बागी 4' इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तबाही भी मचाई. पहला वीकेंड भी फिल्म के लिए खास रहा, लेकिन अब ओपनिंग वीकेंड के खत्म होते ही फिल्म मंडे टेस्ट देने के लिए सिनेमाघरों में उतर चुकी है.
तो चलिए जान लेते हैं कि टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की इस ब्रूटल एक्शन फिल्म ने चौथे दिन अब तक कितनी कमाई की है और वीकडेज की शुरुआत में फिल्म कैसा प्रदर्शन कर रही है.
'बागी 4' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए 2025 की टॉप 10 हाईएस्ट ओपनिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में 8वीं जगह अपने नाम कर ली. दूसरे दिन का कलेक्शन 9.25 करोड़ और तीसरे दिन 10 करोड़ रहा.
- इस तरह से फिल्म ने पहले वीकेंड में 31.25 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई. इस लिस्ट में भी इसकी जगह 8वीं रही.
- अब फिल्म ने आज चौथे दिन 10:25 बजे तक 4.25 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 35.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये डेटा अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
'बागी 4' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'बागी 4' को इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 200 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म ने सैक्निल्क के अनुसार वर्ल्डवाइड 3 दिनों में 42.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
'बागी 4' के बारे में
ये साल 2016 में आई सुपरहिट फिल्म 'बागी' का चौथा पार्ट है. इन फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों में टाइगर श्रॉफ और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी साथ आई है. इस बार फिल्म में संजय दत्त विलेन के किरदार में हैं.
उनके अलावा, सौरभ सचदेवा, हरनाज संधू और सोमन बाजवा भी फिल्म में अहम किरदार में हैं. फिल्म के एक्शन इतने ब्रूटल हैं कि ये कमजोर दिल वालों को परेशान कर सकती है.