नई दिल्ली: साल 2016 में आई टाइगर श्रॉफ की  फिल्म बागी का सीक्वल इस साल रिलीज होगा. आज टाइगर श्रॉफ ने बागी 2 को फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया और फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया. टाइगर ने अपने पोस्ट में लिखा प्यार के लिए विद्रोही होने के लिए तैयार हो जाएं.


आपको बता दें फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं और फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं.  फिल्म का पहला भाग 2016 में रिलीज हुआ था जिसमें टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म में दोनों ही जबरदस्त एक्शन करते दिखे थे. इस फिल्म में भी टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. इस फिल्म के सेट से कुछ दिन पहले एक वीडियो भी लीक हुआ था जिसमें टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आए थे. इस फिल्म की लागत करीब 50 करोड़ बताई जा रही है.

हालांकि पिछली फिल्म केवल 35 करोड़ में बनी थी और फिल्म ने करीब 127 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अब देखना होगा कि रियल लाइफ कपल टाइगर और दिशा की जोड़ी को ऑडियंस कितना प्यार देती है.



कुछ दिन पहले दिशा और टाइगर साथ में छुट्टियों के लिए निकलते हुए भी मीडिया के कैमरे में कैद हुए थे. इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर दोनों मस्ती करते भी दिखे और इस दौरान उन्हें साथ मिला रणवीर सिंह का. टाइगर और दिशा श्रीलंका के लिए रवाना भी हो हुए इसी दौरान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.