मुम्बई: 'बागी 2' के सितारे टाइगर श्रॉफ और दिशानी पटानी ने आज हवा के सहारे अपनी जल्द रिलीज़ होनेवाली फ़िल्म 'बागी 2' का प्रमोशन‌ किया. दरअसल टाइगर और दिशा दोनों ने आज हेलिकॉप्टर की सवारी करने‌ का मज़ा लेते हुए फ़िल्म को अनोखे अंदाज़ में प्रमोट किया. दोनों मुम्बई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में बने हेलीपैड में दोपहर 12. 15 के करीब उतरे, जहां उनके ढेरों फैन्स पहले से ही मौजूद थे. उन्हें खासतौर से इस इवेंट का हिस्सा बनाया गया था.‌


सिंगर अंकित तिवारी के लिए जबरदस्त डांसर ढूंढकर लाई दादी, देखें ये वायरल वीडियो

टाइगर और दिशा जैसे ही हेलिकॉप्टर से उतरे उनके तमाम फैन्स, जिन्हें एक खास दूरी पर खड़ा किया गया था; सभी भागकर हेलिकॉप्टर के बेहद करीब चले गये और 'बागी... बागी...' और 'टाइगर-दिशा' के नारे भी लगाते नज़र आये. 'मैं भी बागी' लिखे टी-शर्ट पहने तमाम फैन्स के साथ टाइगर और दिशा ने हेलिकॉप्टर से उतरकर ढेर सारी तस्वीरें भी खिंचवाईं. तकरीबन 45 मिनट अपने फैन्स के बीच रुकने के बाद टाइगर और दिशा हेलिपैड से बाहर निकले और 'बागी 2 ' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए रवाना हो गये.