नई दिल्ली: शुक्रवार को रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म 'बागी 2' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग करते हुए साल 2018 की सबसे बड़ी ओनर बन गई है. ऐसे में सभी की नजरें फिल्म की दूसरे दिन की कमाई पर टिकी हैं. इस फिल्म ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि दूसरे दिन का आंकड़ा पहले दिन से कुछ कम ही रहा.
फिल्म ने दूसरे दिन यानि शनिवार को 20.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन अपने नाम किया. वहीं पहले दिन फिल्म ने 25.10 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके साथ ही फिल्म ने दो दिनों में 45.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. कुछ ही देर पहले ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म की अब तक की कमाई के सभी आंकड़े साझा किए हैं. फिल्म की इस धूआंधार कमाई से फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है.
विशेषज्ञों का मानना है कि ये फिल्म पहले वीकेंड पर और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. 'बागी 2' को वर्ल्डवाइड 4125 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इसे भारत में 3500 और ओवरसीज में 625 स्क्रीन्स मिले हैं. इस लिहाज से इस कमाई को शानदार माना जा रहा है.
'बागी 2' की पहले दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई से हैरान हैं अक्षय सहित बड़े सितारे, जानें किसने क्या कहा
ये फिल्म साल 2016 की हिट फिल्म 'बागी' का सीक्वल है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा शानदार कमाई की थी. 'बागी' में टाइगर श्राफ और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे. 'बागी2' में टाइगर के साथ दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में हैं, दोनों कलाकार पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आए हैं.
एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को तीन स्टार दिए हैं. एबीपी न्यूज़ ने रिव्यू में लिखा है, ''टाइगर श्रॉफ की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में प्यार है, रोमांस है, एक्शन है, इमोशन है. दो घंटे 20 मिनट की ये फिल्म आपको कहीं भी बोर नहीं करती. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में आखिर तक सस्पेंस बरकरार रहता है कि आखिर आगे क्या होने वाला है.' फिल्म का रीव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.