पॉडकास्ट कैंसिल करने के बाद रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में आए बी प्राक, कहा- 'उसे माफ जरूर करना चाहिए'
B Praak Supports Ranveer Allahbadia: बी प्राक ने पहले रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में आने के प्लान को कैंसिल कर दिया था. लेकिन अब उन्होंने यूट्यूबर की सिफारिश करते हुए उन्हें माफ करने की बात कही है.

B Praak Supports Ranveer Allahbadia: इंडियाज गॉट लेटेंट में विवादित कमेंट करके रणवीर इलाहाबादिया विवादों में फंसे हैं. सेलेब्स भी उनके इस बयान पर भड़कते दिखाई दिए हैं. सिंगर बी प्राक ने भी पहले रणवीर इलाहाबादिया को खरी-खोटी सुनाई थी. लेकिन अब बी प्राक ने कहा है कि हर कोई दूसरे मौके का हकदार है.
बी प्राक इन दिनों अपने लेटेस्ट रिलीज गाने 'महाकाल' को लेकर चर्चा में हैं. उनका ये गाना आज ही रिलीज हुआ है और अपने इसी गाने के लॉन्च के मौके पर बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के मामले को और तूल नहीं देने की बात कही.
View this post on Instagram
'कोई बंदा दिल से माफी मांगता है तो...'
बी ब्राक ने इस मौके पर कहा कि अगर कोई बंदा दिल से माफी मांगता है तो उसे एक बार माफ जरूर किया जाना चाहिए. बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया को लेकर कहा कि हर कोई दूसरा चांस डिजर्व करता है और उन्हें भी दूसरा मौका मिलना चाहिए. सिंगर ने आगे कहा कि अच्छा कन्टेंट बनाना और दिखाना बहुत जरूरी है, ऐसा कन्टेंट जो पूरे परिवार के साथ देखा जा सके.
बी प्राक ने कैंसिल किया था रणवीर के साथ पॉडकास्ट
बता दें कि इससे पहले बी प्राक ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया था कि रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट के बाद उन्होंने यूट्यूबर के साथ पॉडकास्ट करने से मना कर दिया है. बी प्राक ने रणवीर को लेकर कहा था- 'ये रणवीर इलाहाबादिया, आप सनातन धर्म को बढ़ावा देते हो, आध्यात्मिकता की बात करते हो. आपके पॉडकास्ट पर इतने बड़े-बड़े लोग आते हैं, इतने बड़े संत आते हैं, और फिर भी आपकी सोच इतनी घटिया है? दोस्तों, अगर हम ये चीज अभी नहीं रोकेंगे, तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य बहुत ही बुरा होने वाला है. बहुत ही ज्यादा बुरा होने वाला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















