Azaad Box Office Collection Day 5: अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी ने ‘आजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसका कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा इमरजेंसी से क्लैश हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर ‘आजाद’ की धीमी शुरुआत हुई और इसके बाद ये कमाई के मामले में पिछड़ती चली गई. ‘आजाद’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक है. चलिए यहां जानते हैं ‘आजाद’ ने रिलीज के 5वें दिन कितनी कमाई की है?
‘आजाद’ ने 5वें दिन कितना किया कलेक्शन? अमन और राशा ‘आजाद’ से दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाए. हालांकि फिल्म का एक गाना उई अम्मा काफी पॉपुलर हुआ लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. यहां तक कि ‘आजाद’ में अजय देवगन का स्पेशल कैमियो भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाया. फिलहाल ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब परफॉर्म कर रही है. रिलीज के चौथे ही दिन ये फिल्म लाखों में सिमट गई थी. ऐसे हालात में ‘आजाद’ फ्लॉप होने के कगार पर है. इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो
- ‘आजाद’ ने रिलीज के पहले दिन 1.5 करोड़ की कमाई की थी.
- दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 13.33 फीसदी की गिरावट आई और ये 1.3 करोड़ ही कमा पाई.
- तीसरे दिन ‘आजाद’ ने 34.62 फीसदी की तेजी के साथ 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया.
- चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में 62.86 फीसदी की गिरावट आई और ये 65 लाख ही कमा पाई.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आजाद’ ने रिलीज के 5वें दिन 55 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘आजाद’ का 5 दिनों का कुल कलेक्शन अब 5.75 करोड़ रुपये हो गया है.
‘आजाद’ का पैकअप होता हुआ आ रहा नजर‘आजाद’ की कमाई में लगातार गिरावट जारी है. फिल्म को रिलीज हुए पाच दिन हो चुके हैं और ये 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. वैसे इस फिल्म को इमरजेंसी से क्लैश के चलते भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. आजाद की तुलना में इमरजेंसी अच्छी कमाई कर रही है. ऐसे में 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए आधा बजट निकालना भी नामुकिन हो चुका है. फिल्म की खस्ता हालत देखते हुए इसका बॉक्स ऑफिस पर से जल्द ही पैकअप होता हुआ नजर आ रहा है.