आयुष्मान खुराना ने अनुभव सिन्हा की फिल्म 'आर्टिकल 15' की शूटिंग पूरी कर ली है. अभिनेता को यकीन है कि यह भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वपूर्ण और प्रासंगिक फिल्म होगी.


आयुष्मान खुराना फिल्म में अपने लुक की एक मूर्ति की तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा, उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''आज उस फिल्म की शूटिंग खत्म की है जो भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा रिलेवेंट और इंपोर्टेंट फिल्म है. अभिनव सिन्हा सर मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनाने और अब तक के सबसे रियल पुलिस वाले का किरदार लिखने के लिए शुक्रिया. फिल्म की पूरी टीम और कास्च का भी शुक्रिया.''


साथ ही आयुष्मान ने ट्वीट भी किया, "एक फिल्म की शूटिंग पूरी की जो भारतीय सिनेमा की सबसे प्रासंगिक और महत्वपूर्ण फिल्म बनेगी. मुझे ऐसा अनमोल रत्न देने के लिए अनुभव सिन्हा सर आपका धन्यवाद."



भारतीय संविधान का अनुच्छेद 15 धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाने के बारे में है. फिल्म में आयुष्मान के अलावा ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, एम. नास्सर, आशीष वर्मा और जीशान अयूब आदि कलाकार हैं. फिल्म 'मुल्क' के निर्देशक सिन्हा ने कहा कि उनकी नई फिल्म इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा है.