Ayushmann Khurrana On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म अनेक (Anek) के प्रमोशन में बिजी है. ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले आयुष्मान, आरजे, वीजे, एंकर और फिल्म क्रिटिक भी रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई बॉलीवुड सेलेब्स का इंटरव्यू लिया है. आयुष्मान ने हाल ही में बताया है कि उन्हें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का इंटरव्यू करने का चांस मिला था जिसके लिए उन्हें बहुत इंतजार करना पड़ा था. आयुष्मान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया है.


टाइम्स नाओ को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने कहा कि मुझे शाहरुख खान से अपनी पहली मुलाकात याद है. मैं उस समय रेडियो कर रहा था और मुझे उनका इंटरव्यू करना था. मैं उनका इंटरव्यू नहीं कर पाया क्योंकि वह एक एड शूट कर रहे थे. मैंने उनका 6-7 घंटे तक इंतजार किया और वह बिजी थी. मुझे अपना शो करना था, स्टूडियों वापस जाना था तो मैं उन्हें सेट पर बैठा हुआ शूट करता देख रहे थे.


शाहरुख खान से हुए प्रभावित
आयुष्मान ने आगे कहा कि शाहरुख का मेरी जिंदगी में गहरा प्रभाव है.  मैंने शाहरुख खान की वजह से ही मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की थी. मैं एक्टर बनना चाहता था, मैंने अपनी पढ़ाई बहुत सीरियसली लिया और कॉलेज में उनकी वजह से टॉप किया. वह मेरे आइकॉन हैं.


आयुष्मान ने बताया कि शाहरुख खान का इंटरव्यू ना कर पाने का उन्हें कोई मलाल नहीं है. वह पहले भी बता चुके हैं कि कई एक्टर्स इंटरव्यू के दौरान उनसे रुड हो गए थे.


आयुष्मान खुराना की अनेक की बात करें तो ये फिल्म 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है.


ये भी पढ़ें: Akansha Ranjan Kapoor Photos: अकांक्षा रंजन कपूर की इन तस्वीरों पर आप भी हार बैठेंगे दिल


Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक आर्यन की फैंस ने थिएटर में लगाए टाइटल ट्रैक पर ठुमके, एक्टर ने शेयर किया वीडियो