बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी के लिए अपने प्यार का इज़हार करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते. इतना ही नहीं वो अक्सर ही ताहिरा के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम एक पर ताहिरा के लिए एक और खास पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि ताहिरा के बिना उनकी हालत कैसी हो जाती है.
पिछले दिनों उन्होंने पत्नी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. तस्वीर में ताहिरा कश्यप और आयुष्मान दोनों ने ही एक कलर की ड्रेस पहन रखी है. इस पोस्ट में आयुष्मान ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक में वो अपनी पत्नी के साथ खड़े हैं और दूसरे में उनके बगैर. जिस फोटो में वो साथ खड़े हैं उसमें वो हंसते मुस्कुराते नज़र आ रहे हैं और जिसमें वो अकेले खड़े हैं उसमें आयुष्मान उदास दिख रहे हैं.
इस पोस्ट पर एक इंट्रस्टिंग कैप्शन लिखा गया है जिसमें उन्होंने अपनी फीलींग को बयां किया है. पहली फोटो के कैप्शन में लिखा गया है ‘उनके साथ’ और साथ में एक हॉर्ट इमोजी जोड़ा गया है. दूसरी फोटो पर आयुष्मान ने कैप्शन लिखा है, ‘उनके बगैर’ .