Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल छाया हुआ है. चारों तरफ 'जय श्री राम' की गूंज है. 22 जनवरी को हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवड की कई जानी मानी हस्तियां शामिल होने जा रही हैं. वहीं धीरे-धीरे कर कई सेलेब्स अयोध्या पहुंच रहे हैं.  


मधुर भंडारकर संग अयोध्या के लिए रवाना हुए विवेक ओबेरॉय
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉ और फिल्मकार मधुर भंडारकर भी मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं. बता दें कि विवेक ओबेरॉय और मधुर भंडारकर  10.15 बजे की फ्लाइट से सीधे अध्योध्या जा पहुंचने वाले हैं.


दोपहर 12.30 बजे तक वह अयोध्या में लैंड कर जाएंगे. वहीं अयोध्या पहुंचे से पहले इन दोनों स्टार्स की एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो खूब वायरल हो रही है. बता दें कि इस एतिहासिक पल का साझी बनने के लिए ये दोनों सितारें बेहद एक्साइटेड हैं.




अयोध्या पहुंचने के पहले अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो 
वहीं अनुपम खेर भी 12.30 बजे की फ्लाइट से अयोध्या जाएंगे और 2.45 बजे सीधे अयोध्या में लैंड करेंगे. अयोध्या पहुंचने से पहले एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि वे एक कश्मीरी हिंदू की तरह राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे.



अयोध्या पहुंची कंगना रनौत
वहीं शनिवार को कंगना रनौत भी अयोध्या पहुंच चुकी हैं. एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. कंगना कहती हैं कि अयोध्या धाम के दर्शन जिन्हें होते हैं, वह बहुत पुण्य कमाते हैं. ये मेरा सौभाग्य है भगवान राम ने हमें सद्बुद्धि दी है कि हम आए और उनके दर्शन करें. वहीं कुछ लोग कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें दुर्बुध्दी दी है कि वो उनके दरबार में ना आएं.' 



वहीं अभिनेता रणदीप हुड्डा और पत्नी लिन लैशराम अयोध्या में राम मंदिर उद्घटान के अवसर पर कल मौजूद होंगे. मुम्बई से 2.30 बजे की फ्लाइट से वो पहले लखनऊ और और फिर अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या रवाना होने से पहले रणदीप और लिन ने एबीपी न्यूज से बातचीत कर मंदिर के उद्घटान पर उपस्थित रहने के लिए मिले आमंत्रण और राम मंदिर के निर्माण पर खुशी जताई.


ये सेलेब्स होंगे शामिल 
बता दें कि इस भव्य समारोह में हिस्सा लेने के लिए सितारों की कंफर्म लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई बडे़ नाम शामिल हैं. अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट,अनुपम खेर जैसे बड़े सितारे इस एतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए तैयार हैं. वहीं साउथ इंडस्ट्री से चिरंजीवी, रजनीकांत और प्रभाष इस समारोह में शामिल होने जा रहे हैं.


बता दें कि सबसे पहले टीवी के राम-सीता और लक्ष्मण अयोध्या पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जहां दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल और सुनील लहरी को एक साथ देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं. 



ये भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना का Deepfake वीडियो बनाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, एक्ट्रेस ने पुलिस का किया शुक्रिया