Ayan Mukerji On Brahmastra 2 Dialogues: अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) को 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) बनाने में कई साल गए, मगर उनकी मेहनत सफल रही. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही. दर्शकों को फिल्‍म इतनी अच्‍छी लगी कि बेसब्री से अब इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है. हालांकि फिल्‍म के संवाद को लेकर अयान को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा, मगर उन्‍होंने इसे सकारात्‍मक तरीके से लिया है और वादा किया है कि 'ब्रह्मास्त्र 2’ (Brahmastra 2) में इसकी भी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा.


अयान 'ब्रह्मास्त्र' की सफलता से काफी खुश हैं. फिल्‍म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन और मौनी रॉय ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. कैमियो में शाहरुख खान भी दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं.


पार्ट 2 में बेहतर संवाद का किया है वादा 


हाल ही में सोनी म्‍यूजिक इंडिया को दिए एक इंटरव्‍यू में अयान ने कहा कि वह 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे पार्ट में बेहतर संवाद रखेंगे. फिल्‍म के पहले और दूसरे पार्ट में दो-तीन साल का अंतर रखने का खुलासा करते हुए उन्‍होंने यह बात कही. अयान ने कहा कि हमारा देश बहुत बड़ा है और उन्‍हें लगता है कि सभी को 'ब्रह्मास्त्र' देखने में ही छह महीने गुजर जाएंगे. हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि अगर वह अगले साल 'ब्रह्मास्त्र 2’ दे सकें तो यह बहुत ही शानदार होगा.




अयान (Ayan Mukerji) ने यह भी माना कि 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ (Brahmastra) पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ प्रोडक्‍ट था और इसको बनाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण था. इसलिए अब पार्ट 2 (Brahmastra 2) को बेहतर संवाद और कहानी के साथ दो-तीन साल में बनाना भी बहुत बड़ा चैलेंज है. गौरतलब है कि 'ब्रह्मास्त्र' को नौ सितंबर को रिलीज किया गया था और अब तक के इसके कुल कलेक्‍शन का आंकड़ा 250 करोड़ के आस-पास पहुंच गया है. फिल्‍म में आलिया जिस तरह से हीरो को शिवा कहकर बार-बार बुलाती हैं, उसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा है.


यह भी पढ़ें:- 


Jacqueline Fernandez Bail: 200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत, पटियाला हाउस कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत


Chup Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सका 'चुप' का जादू, पहले वीकेंड में की बस इतनी कमाई