बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों विंबलडन में जा रहे हैं. विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, जावेद अख्तर और शबाना आजमी जा चुके हैं.  अब टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर भी विंबलडन भी पहुंच गई हैं. उन्होंने अपने विंबलडन लुक की फोटोज शेयर की हैं. खास बात ये है कि अवनीत उसी दिन पहुंची थीं जिस दिन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहुंचे थे. अवनीत कौर की फोटोज पर लोग कमेंट करके उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि अवनीत विराट के पीछे पहुंची थीं.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नोवाक जोकोविच को सपोर्ट करते दिखे थे. विराट- अनुष्का की फोटोज वायरल हुई थी. जिसमें अनुष्का शर्मा का मूड ऑफ लग रहा है. अनुष्का के मूड ऑफ को  लोग अवनीत से कनेक्ट कर रहे हैं.

अवनीत ने शेयर की फोटोजअवनीत कौर ने अपने लुक की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. वो व्हाइट शॉर्ट स्कर्ट और टॉप में नजर आई थीं. उन्होंने इसके साथ गले में स्कार्फ पहना हुआ है. अपने लुक को अवनीत ने शेड्स और बैग से कंप्लीट किया. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'विंबलडन में एक दिन. मुझे यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया! "सिर्फ़ एक ही विंबलडन है.' 

अवनीत कौर हुईं ट्रोलअवनीत कौर के पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- कुछ समझ आता है नहीं. देखने पहुंच जाते हैं. दूसरे ने लिखा- जहां विराट जाएंगे, वहां मैं जाऊंगी. एक ने लिखा- फेम के लिए दूसरों के घर ने बर्बाद करते हैं नादान लड़की. दूसरे ने लिखा- चीकू भाईया ने लाइक किया, अभी तक या नहीं. एक ने लिखा- तभी भाभी का मूड ऑफ था.

बता दें कुछ समय पहले विराट कोहली के अकाउंट से अवनीत कौर की फोटोज लाइक हो गई थी. जिसके बाद बहुत बवाल हो गया था. रातोंरात अवनीत कौर के फॉलोअर्स बढ़ गए थे. बाद में विराट ने स्टेटमेंट देकर सफाई दी थी कि ये इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम प्रॉब्लम था.

ये भी पढ़ें: पेशाब से भरे वॉशरूम में करना पड़ा मेकअप, भूख लगी थी, मुंह टेढ़ा हो गया, दर्दनाक है इस एक्ट्रेस की कहानी