Avneet Kaur On Facing Misbehavior On Holi:  अवनीत कौर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी एंट्री कर ली है. एक्ट्रेस सोशस मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज से इंटरनेट पर आग लगाए रहती हैं. इन सबके बीच अवनीत ने हाल ही में खुलासा किया कि होली पर उनके साथ एक लड़के ने गंदी हरकत की थी.

होली पर अवनीत के साथ हुई थी गंदी हरकतदरअसल हाउटरफ्लाई से बात करते हुए, टीकू वेड्स शेरू एक्ट्रेस ने बचपन में होली के मौके पर उनके साथ हुई एक शॉकिंग घटना का खुलासा किया. अवनीत ने बताया, "होली के दौरान, मैंने एक लड़के से कहा था कि मुझे मत मारो, लेकिन उसने मेरे बम पर पानी का गुब्बारा फेंक दिया था. मैंने सोचा, 'बेटे, तू तो गया. पहले तो तूने देखा नहीं कि कितनी खतरनाक लड़की हूं. मैंने पकड़ा बैट, पकड़ पकड़ के धो दिया.''

अवनीत ने आगे बताया कि बैट से मारने के बाद उसकी मां मेपी शिकायत करने मां के पास आई थीं. उन्होंने आगे याद करते हुए कहा, "फिर उस लड़के की मम्मी आई थी मेरे मम्मी के पास कि आपकी लड़की ने मेरे लड़के को धो दिया.' मम्मी ने बोला, 'क्योंकि उसने धोने वाला काम किया. और क्या करे?'

 

स्कूल में मजाक उड़ाते थे क्लासमेट‘अलादीन - नाम तो सुना होगा’ एक्ट्रेस ने आगे बताया कि स्कूल में उनके फेमस सोप एड वीडियो के लिए उनका मजाक उड़ाया जाता था. अवनीत ने बताया कि जब भी वह स्कूल कॉरिडोर्स से गुजरती थी तो क्लासमेट उनका मजाक उड़ाते थे, "ऐ, बंटी, तेरा साबुन..." यह कहकर. यह उनके लिए 'ट्रॉमा' वाली चीज थी, जिसके कारण वह सोशल इंटरेक्शन से दूर रहने लगीं.  कौर ने बताया, "लोगों ने मान लिया कि मेरा रवैया ऐसा है क्योंकि मैं एक स्टार थी. मैं हूं ही ऐसे, पर लोगों को कौन बताएगा."

अवनीत कौर वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करे तो अवनीत कौर जल्द ही लव इन वियतनाम और हॉलीवुड फिल्म, टॉम क्रूज की मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग: पार्ट टू में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें:-Chhaava Box Office Collection Day 36: ‘छावा’ की बादशाहत बरकरार, 36वें दिन भी 'पुष्पा 2' को दी मात, 600 करोड़ से इंचभर रह गई दूर