एक्टर अविनाश तिवारी ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड और वेब सीरीज की दुनिया में खास पहचान बना ली है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई दमदार किरदार निभाए हैं और अपनी मेहनत से ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बना पाए हैं.
लेकिन हाल ही में उन्हें एक पाकिस्तानी कॉस्ट्यूम डिजाइनर राव अली खान से अपनी बॉडी के लिए थोड़ा गलत कमेंट मिला है, उन्होंने एक्टर को बॉडी शेम भरा कमेंट किया जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है.
लेकिन एक्टर ने उस कमेंट का जवाब भी काफी समझदारी से दिया है, जिसे देखकर इनके फैंस एक बार फिर से इनके दीवाने हो गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी कॉस्ट्यूम डिजाइनर राव अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए अविनाश की बॉडी को लेकर सवाल खड़ा कर दिया.
उन्होंने लिखा कि, उन्हें ‘बंबई मेरी जान’ बहुत पसंद आई, लेकिन ये सोचकर हैरानी हुई कि ‘खाकी’ और ‘बंबई मेरी जान’ दोनों में अविनाश के पेट के पास फैट क्यों था.
उन्होंने आगे लिखा कि अब उन्हें एक फिट बॉडी में देखकर अच्छा लगा. इस पर अविनाश ने बहुत ही समझदारी से जवाब दिया कि 'सर, आप एक जर्नलिस्ट हैं, अगर आपने कोई रिसर्च की होती, तो आपको पता चलता कि ये लुक किरदार की मांग थी. मेरी सलाह है कि सिर्फ दिखावे के बजाए सिनेमा की गहराई को भी समझें. थैंक यू.'
राव अली खान ने इस पर एक कमेंट और किया, जिसमें उन्होंने अविनाश को वजन कम करने और फिट दिखने की सलाह दी , जिस पर जवाब में अविनाश ने केवल ओके सर लिखा. इस तरह से उन्होंने शांत और सटीक तरीके से भी बॉडी शेमिंग करने वालों को करारा जवाब दिया.
जवाब की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफें
एक्टर के इस जवाब की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही हैं, कई लोगों ने लिखा है - ये जरूरी नहीं कि हर कलाकार की बॉडी एक जैसी ही हो, किरदार की मांग के हिसाब से बदलाव करने पड़ते हैं. वहीं , दूसरे यूजर ने लिखा कि आप जैसे दिखते हैं वैसे ही परफेक्ट हैं.
कई यूजर्स ने राव अली खान को भी जवाब देते हुए कहा कि उन्हें दूसरों की फिटनेस की चिंता छोड़कर अपने काम पर ध्यान देना चाहिए.
एक्टर का वर्कफ्रंट
खाकी: द बिहार चैप्टर’ में अविनाश ने एक खतरनाक अपराधी चंदन महतो का रोल निभाया था, जबकि ‘बंबई मेरी जान’ में उन्होंने एक पुलिस अफसर के बेटे डारा का किरदार निभाया, जो मुंबई का सबसे बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता है. दोनों ही किरदारों में उन्होंने अपने लुक और बॉडी लैंग्वेज में बदलाव किया था जिससे ये दिखता है कि वे किस हद तक किरदार में डूब जाते हैं.
हाल ही में अविनाश ने ‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ की शूटिंग खत्म की है, जो कि उनका पहला बड़ा सोलो कमर्शियल प्रोजेक्ट है और जो थिएटर में ‘लैला मजनू’ के बाद रिलीज होगा.