नई दिल्ली: सुपरहीरोज से भरी हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ ने रिलीज के बाद से दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. पूरी दुनिया में फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. कुछ ऐसा ही हाल भारत में भी देखने को मिल रहा है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर जोरदार कमाई की और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. लेकिन ये फिल्म इस साल रिलीज हुई संजय लिला की ‘पद्मावत’ के पहले वीकेंड की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही है. हालांकि ‘पद्मावत’ का पहला वीकेंड चार दिनों का था जिसमें एक दिन पेड प्रिव्यू शामिल थी.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की ट्वीट के मुताबिक ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ ने पहले वीकेंड पर धमाकेदार कमाई करते हुए 94.30 करोड़ रुपए (नेट) अपनी झोली में डाल लिए हैं. इतनी बड़ी कमाई के बावजूद ये फिल्म संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म ‘पद्मावत’ के पहले वीकेंड पर किए कमाई से पीछे रह गई है. ‘पद्मावत’ ने अपने पहले वीकेंड (पद्मावत का वीकेंड 4 दिनों का था) पर 114 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
बता दें कि फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 31.30 करोड़ रुपए, दूसरे दिन शनिवार को 30.50 करोड़ रुपए और तीसरे रविवार को 32.50 करोड़ रुपए की कमाई की. अब फिल्म सौ करोड़ रुपए की दहलीज़ पर खड़ी है. उम्मीद है कि सोमवार को फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
गौरतलब है कि इस फिल्म को भारत में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. जिसमें से 1 हजार स्क्रीन्स अंग्रेजी को और बाकी के डब्ड वर्जन को मिले हैं. खास बात ये है कि 'एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर’ साल 2018 में पहले दिन की कमाई के मामले में पहले नंबर पर आ गई है. इससे पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ 24.10 करोड़ रुपए की कमाई के साथ इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म थी.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...