Avengers Endgame Box Office Collection: 'एवेंजर्स एंडगेम' की दिवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और फिल्म आए दिन बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड कायम करती नजर आ रही है. फिल्म में ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी बॉलीवुड फिल्मों के कई रिकॉर्ड्स को धराशायी कर दिया है.


बीते शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज के 4 दिन में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री हासिल कर ली है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 53.60 करोड़ रुपए की कमाई के साथ सबसे बड़ी कमाई करने का रिकॉर्ड कायम किया. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 52.20 करोड़ रुपए की कमाई की.

कमाई में स्थिरता बनाए रखते हुए फिल्म ने तीसरे दिन 52.85 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म ने सोमवार को वर्किंग डे होते हुए भी शानदार कमाई की और 31.05 करोड़ की शानदार कमाई की. कुल मिलाकर फिल्म ने रिलीज के चार दिन में अब तक नेट 189 .70 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.




वहीं, अगर ग्रॉस बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने 225.83 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. अपनी इस कमाई के साथ फिल्म ने एक और रिकर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म ने जहां सिर्फ 4 दिन में ही कमाई का ये जादुई आंकड़ा छू लिया है. वहीं बॉलीवुड फिल्मों को इस आंकड़े तक पहुंचने में एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय लगा.

आमिर खान की 'दंगल' ने रिली के एक हफ्ते बाद भी कुल 197.54 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, सलमान की 'टाइगर जिंदा है' ने पहले हफ्ते में 206.04 करोड़ रुपए कमा लिए थे. वहीं, रणबीर कपूर की संजू ने 5 दिन में इस आंकड़े को छू लिया था और 202.51 करोड़ रुपए की कमाई की थी. एवेंजर्स के सामने फिलहाल बाहुबली का रिकॉर्ड है. बाहुबली 2 ने एक हफ्ते में 247 करोड़ कमा लिए थे अब देखना होगा कि एवेंजर्स एंडगेम ये कर पाती है या नहीं.