हाल ही में हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में जेम्स कैमरून की मच अवेटेड ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था और क्रिटिक्स को थिएटर रिलीज़ से पहले ही इसे देखने का मौका मिल गया. इसी के साथ सोशल मीडिया पर इसके फर्स्ट रिएक्शन और रिव्यूद की बाढ़ आ गई है. चलिए जानते हैं ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ कैसी फिल्म है?
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के कैसे हैं फर्स्ट रिव्यू? साल 2009 में ‘अवतार’ आई थी और ये ब्लॉकबस्टर रही थी. इसके बाद फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ साल 2022 में आई और इसे भी खूब पसंद किया गया था. अब तीन साल के बाद फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ इस 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है. वहीं विदेशी मीडिया क्रिटिक्स ने जेम्स कैमरून की इस फिल्म को शानदार बताया है और इसे विजुअल्स और इफेक्ट्स की खूब तारीफ की है.
फिल्म क्रिटिक एरिक डेविस ने कहा, "जेम्स कैमरून की अवतार: फायर एंड ऐश एक फिनॉमिनल मूवी गोइंग एक्सपीरियंस है. यह तीनों में सबसे बेहतरीन है, एक्शन से भरपूर, अद्भुत दृश्य और फैमिली, लिगेसी और सरवाइवल थीम से रिच है."
रॉटन टोमाटोज़ द्वारा अप्रूव्ड फ़िल्म क्रिटिक केविन एल. ली लिखते हैं, "फ़ायर एंड ऐश अब तक की सबसे बड़ी, सबसे भारी और सबसे एपिक अवतार फ़िल्म है. ये द वे ऑफ़ वॉटर के भाग 1 के भाग 2 की तरह है, जिसका ज्यादातर भाग दुःख और युद्ध के परिणामों पर आधारित है. इस बार, अभिनय ही हैं जो याद रहते हैं. सैम वर्थिंगटन और स्टीफ़न लैंग यहां पहले से भी बेहतर हैं. न्यूकमर ऊना चैपलिन का अभिनय बेहद बेकाबू है, लेकिन ज़ो सलदाना... वाह... कमाल की हैं.”
निक्को सुप्रीम कहते हैं, " अवतार: फायर एंड ऐश इसमें कोई शक नहीं कि इन फिल्मों का तमाशा बेजोड़ है. यह फिल्म ज़्यादा बड़ी, ज़्यादा ज़ोरदार और ज़्यादा शार्प है. 3D एक्सपीरियंस वाकई देखने लायक था, हालाँकि, शानदार ऊना चैपलिन और एक आकर्षक नई जनजाति के अलावा, कहानी दोहराव वाली है और ऐसा लगता है जैसे पिछली दो फिल्में भी दोहराई गई हों. हाई एंटरटेनमेंट वैल्यू, लो सब्सटेंस."
कई और ने भी फिल्म की काफी तारीफ की है.
निक वैन डिंथर ने कहा, "यादगार विजुअल्स और कहानी में बढ़ी हुई गहराई के साथ, अवतार: फ़ायर एंड ऐश इस फ्रैंचाइज़ी की सबसे कंप्लीट फ़िल्म है. दुनिया का निर्माण हो चुका है और अब इन किरदारों में इमोशनल इनवेस्टमेंट पर फोकस किया गया है। यह एक वेलकम चेंज है. "
'अवतार: फायर एंड ऐश' के बारे में
'अवतार: फायर एंड ऐश' का डायरेक्शन जेम्स कैमरून ने किया है और इमसें सैम वर्थिंगटन, ज़ो सलदाना, स्टीफन लैंग, सिगोरनी वीवर, जोएल डेविड मूर, सीसीएच पाउंडर, जियोवानी रिबसी, दिलीप राव, मैट गेराल्ड, केट विंसलेट, क्लिफ कर्टिस, एडी फाल्को, ब्रेंडन कोवेल, जेमाइन क्लेमेंट, जेमाइन क्लेमेंट, ब्रिटेन-लिस, जैक ट्रिनिटी जोएल चैंपियन, बेली बास, फिलिप गेलजो और डुआने इवांस, जूनियर हैं. ये 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।