हॉलीवुड फिल्म अवतार फायर एंड ऐश बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए बैठी हुई है. फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और अभी तक ये धुरंधर की आंधी में अपनी जगह बनाए बैठी है. फिल्म अब जल्द ही 150 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने वाली है. फिल्म का 11वें दिन का कलेक्शन आ गया है. जो बाकी दिनों से कम है.

Continues below advertisement

वीकडे में अवतार को कमाने में थोड़ी मुश्किल हो रही है. वीकेंड पर ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है मगर वीकडे पर कछुए की चाल चल रही है. फिल्म ने सोमवार को काफी कम कमाई की है.

सोमवार को किया इतना कलेक्शन

Continues below advertisement

अवतार का सोमवार का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने ग्यारहवें दिन सिर्फ 4.9 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 142.8 करोड़ हो गया है.

फिल्म अगर वीकडे पर ऐसी ही कमाई करती रही हो तो वीकेंड तक आराम से 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. अवतार फायर एंड ऐश के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में ही 109.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. उसके बाद से दूसरे हफ्ते में वीकेंड पर अच्छी कमाई की है.  अब देखना होगा इस वीकेंड पर ये फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है.

जेम्स कैमरून की अवतार फ्रेंचाइजी की ये तीसरी फिल्म है. पहले दो पार्ट भी हिट साबित हुए थे. अब तीसरा पार्ट भी दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है. इंडिया में भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. बड़ी बात ये है कि धुरंधर की आंधी में भी ये फिल्म अपनी जगह बनाए बैठी हुई है.

इस हफ्ते अगस्त्य नंदा की इक्कीस सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अब अवतार फायर एंड ऐश की टक्कर इक्कीस से होने वाली है. नए साल के मौके पर अवतार की कमाई और बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: 2026 की शुरुआत होगी बेहद डरावनी, रिलीज होने वाली है हॉलीवुड की ये हॉरर फिल्में