Vivek Agnihotri On The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री चार साल से 'द कश्मीर फाइल्स' पर काम कर रहे थे. उन्होंने और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने अपने पैशन प्रोजेक्ट के लिए अपने पैसे का इस्तेमाल किया. इन्होंने अपना घर गिरवी रख दिया है. वे शोध के लिए दुनिया के कई हिस्सों में गए. इतने खर्चे के बाद भी उन्हें पता नहीं था कि इससे क्या मिलने वाला है.

Continues below advertisement

बकवास चीजें नहीं पसंद

विवेक कहते हैं, ''हमने कभी नहीं सोचा था कि 'कश्मीर फाइल्स' का इतना असर होगा. एक दिन मैं लोकतंत्र के तीन स्तंभों- सत्य, न्याय और जीवन के बारे में सोच रहा था. 'ताशकंद फाइल्स' सत्य के अधिकार के बारे में थी. 'द कश्मीर फाइल्स' न्याय के अधिकार के बारे में है. 'द डेल्ही फाइल्स राइट टू लाइफ' पर होगी. लोकतंत्र का चौथा स्तंभ दर्शक है. उन्हें तय करने दें कि वे क्या देखना चाहते हैं. दर्शक बकवास के लिए ताली नहीं बजाएंगे.”

Continues below advertisement

विवेक के लिए, सिनेमा नेटवर्किंग और सामाजिककरण के बारे में नहीं है. वे पार्टी नहीं करते. वे शराब नहीं पीते हैं. द कश्मीर फाइल्स की शुरुआत महज 600 स्क्रीन्स से हुई थी. फिर अचानक यह बी और सी सेंटर फिल्म भी बन गई. विवेक ने बॉलीवुड से मुंह मोड़ लिया है. उन्होंने कहा, “वे चाहते थे कि मैं ठेठ पॉटबॉयलर बनाऊं जो हम करने को तैयार नहीं थे. हमने तय किया कि हम अपनी खुद की रिसर्च पर आधारित फिल्में खुद के पैसे से बनाएंगे. यह 2010 में हमारा फैसला था. फिर हमने बुद्धा इन द ट्रैफिक जैम, द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स बनाई.''

इस्लामोफोबिक होने के आरोपों पर दिया जवाब

'द कश्मीर फाइल्स' के इस्लामोफोबिक होने के आरोपों पर विवेक ने कहा, "मेरा मानना है कि मेरे दर्शक यह जानने के लिए काफी बुद्धिमान हैं कि 'द कश्मीर फाइल्स' में खलनायक आतंकवाद है. मेरी फिल्म में एक लाइन है जहां एक कैरेक्टर कहता है कि हिंदुओं के अलावा मुस्लिम और अन्य समुदाय भी आतंकवाद के शिकार हैं. मेरे लिए जो मायने रखता है वह यह है कि फिल्म पहुंच गई और दिलों को छू गई.”

विवेक को लगता है कि बॉलीवुड सिनेमा उनके लिए नहीं बना है. उन्होंने कहा, “मैंने 2010 में बॉलीवुड से इस्तीफा दे दिया था. हम एक बहुत छोटे बुटीक फिल्म निर्माण घराने हैं. हम जुनून से सिनेमा बनाते हैं. मैं खुश हूं कि बॉलीवुड में मेरे दोस्त नहीं हैं. अगर मैंने किया होता तो मैं कहीं न कहीं उन्हें खुश करने के लिए ललचाता, जो वे चाहते हैं कि मैं बनाऊं. अभी जब मैं आपसे बात करता हूं तो मैं बहुत सारा पैसा कमा सकता हूं और खुश होकर घर जा सकता हूं. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता. यह मेरे डीएनए में नहीं है.''

यह भी पढ़ें- Tiger 3 के सेट से लीक हुई Salman Khan की फोटोज, जबरदस्त एक्शन मोड में दिखाई दिए टाइगर