KL Rahul Athiya Shetty Viral Video: अथिया शेट्टी और केएल राहुल बॉलीवुड के मोस्ट क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे से प्यार जताते नजर आ ही जाते हैं. आए दिन दोनों की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अक्सर अथिया पति केएल राहुल का सपोर्ट करती नजर आती हैं. चाहे वो क्रिकेट के ग्राउंड हो या कोई अन्य जगह. इसी बीच अब अथिया ने केएल राहुल के सपोर्ट में इंस्टाग्राम पर केएल राहुल के खिलाफ चल रही सभी अफवाहों का खंडन करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया है.
अथिया ने इंस्टाग्राम पर दी सफाईअथिया शेट्टी ने पति केएल राहुल के स्ट्रिप क्लब जाने की तमाम अफवाहों का खंडन करते हुए लिखा, 'मैं आमतौर पर चुप रहना पसंद करती हूं और प्रतिक्रिया नहीं देती, लेकिन कभी-कभी खुद के लिए खड़ा होना भी जरूरी होता है. राहुल, मैं और हमारे दोस्त एक रेगुलर जगह गए थे, जैसा कि कोई भी करता है. चीजों को संदर्भ से बाहर करना बंद करें और पहले अपने तथ्यों की जांच करें. शांति और प्यार.'
वीडियो पर क्यों उठ रहे सवालवायरल वीडियो में केएल राहुल और अथिया क्लब में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. पहले वीडियो में, एक विदेशी डांसर को छोटे कपड़े पहने हुए अपनी चाल दिखाते हुए देखा जा सकता है, जबकि केएल राहुल डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देख कर लोगों को लग रहा है कि दोनों किसी स्ट्रिप क्लब में गए हैं. जिसके बाद से ही कपल ट्रोलिंग का शिकार हो रहा है.
साल की शुरुआत में शादी के बंधन में बंधे अथिया शेट्टी और केएल राहुलअथिया शेट्टी और केएल राहुल साल की शुरुआत में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने इसी साल 23 जनवरी को शादी की थी. सुनील शेट्टी के बंगले 'जहां' में हुए इस खास फंक्शन में अथिया और केएल राहुल के करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें: IIFA 2023 Full Winners list: इस साल आईफा में गंगूबाई कठियावाड़ी की रही धूम, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट