वेडिंग लहंगे की तरह Athiya Shetty के कलीरे भी थे बेहद खास, संस्कृत में KL Rahul के लिए लिखा था मैसेज
Athiya Shetty: अथिया शेट्टी के वेडिंग आउटफिट की तरह उनके कलीरे भी बेहद खास थे. दरअसल उनके कलीरे पर संस्कृत में हाथ से सात वचन लिखे गए थे. साथ ही इनका केएल राहुल से भी कनेक्शन था.

Athiya Shetty KL Wedding Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने हाल ही में खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस में क्रिकेटर केएल राहुल के साथ वेडिंग की थी. शादी के बाद से ये कपल लगातार अपनी ड्रीमी वेडिंग सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रहा है. जिन पर फैंस काफी प्यार भी बरसा रहे हैं. वहीं अथिया के ब्राइडल आउटफिट की भी खूब चर्चा रही. अब उनके कलीरे सुर्खियों में छाए हुए हैं.
अथिया के कलीरे थे बेहद स्पेशल
अथिया ने अपने वेडिंग डे पर हैवी एक्सेसरीज के साथ सॉफ्ट पिंक चिकनकारी लहंगा पहना था. अथिया की स्टाइलिस्ट एमी पटेल ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अथिया की कलीरे के बारे में भी दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने लिखा, "सप्तपदी- विवाह के 7 वचन अग्नि के चारों ओर साक्षी के रूप में लिए गए अथिया के कलीरे भी इसके गवाह रहे. सूर्य पर संस्कृत में उकेरे गए 7 वचन और कलिरों पर एम्बेलिश्ड छोटे सनफ्लावर्स उन्हें काफी अट्रैक्टिव और स्पेशल बना रहे थे.”
View this post on Instagram
अथिया के कलीरे पर हाथ से उकेरे गए थे सात वचन
वहीं अथिया के कलीरे डिजाइन करने वाली मृणालिनी चंद्रा ने जानकारी दी कि एक्ट्रेस के कलीरों को जयपुर और लखनऊ के अनुभवी कारीगरों ने हाथ से तैयार किया था. कलीरों की खास बात ये थी कि इन पर 50 से ज्यादा छोटो-छोटे सनफ्लॉवर्स को हाथों से ही बनाया गया था. वहीं कलीरों पर बने सूरज पर संस्कृत में हाथ से ही शादी के सात वचन भी उकेरे गए थे. एक सूरज पर अथिया और केएल राहुल की शादी की डेट यानी 23 जनवरी 2023 लिखी गई थी. बता दें कि अथिया के कलीरे डिजाइन करने वाली मृणालिनी चंद्रा ने ही कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट की शादी में भी उनके कलीरे डिजाइन किए थे.
अथिया का लहंगा भी था बेहद खास
अथिया के कलीरे ही नहीं उनके ब्राइडल लहंगे ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अथिया के शादी का जोड़ा डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अथिया ने जो लहंगा पहना था, उसे तैयारी करने में 10 हजार घंटे लगे थे. अपनी शादी ने अथिया ने पिंक कलर का लहंगा पहना था और इस पर चिकनकारी वर्क किया गया था. इसके साथ ही उन्होंने फुल स्लीव डीप नेकलाइन मैचिंग क्रॉप चोली पहनी थी. साथ ही साथ ब्लाउज पर जरदोजी और जाल वर्क बेहद खूबसूरत लग रहा था. अथिया के इस डिज़ाइनर लहंगे को तैयार करने में पूरे 416 दिन लग गए थे.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Ali Baba: शीजान खान से शो में तुलना होने पर अभिषेक निगम ने तोड़ी चुप्पी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















