Athiya Shetty KL Rahul Wedding: बी टाउन में जल्द ही एक और शहनाई बजने वाली है. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ‘धड़कन’ एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंफर्म किया कि उनकी बेटी अथिया शेट्टी जल्द शादी करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने बेटी की वेडिंग को लेकर कुछ जरूरी डिटेल्स भी दी.


सुनील शेट्टी ने बेटी की शादी को लेकर दी जानकारी
बता दें कि अथिया शेट्टी पिछले कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फेमस स्टार सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं. ये दोनों लव बर्ड्स काफी समय से साथ हैं और अब ये अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. पहले यह बताया गया था कि राहुल और अथिया इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं, लेकिन अब हिंदुस्तान टाइम्स के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पिता सुनील शेट्टी ने बेटी की शादी के बारे में कुछ जानकारी दी.






सुनील शेट्टी बेटी की शादी के लिए डेट्स पर कर रहे विचार
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सुनील शेट्टी ने कंफर्म किया है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी जल्द हो रही है. एक्टर ने खुलासा किया कि वह पॉसिबल डेट्स पर विचार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अथिया और राहुल दोनों के शेड्यूल को ध्यान में रखना होगा और उसी तरह चीजों की प्लानिंग भी करनी होगी. उम्मीद है कि जल्द ही, हमें पता चल जाएगा कि शादी कब और कहां होगी."उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सही समय पर, सभी को शादी के बारे में डिटेल्स पता चल जाएंगी."


3 सालों से केएल राहुल के साथ रिलेशनशिप में हैं अथिया
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक यंग एक्ट्रेस और फेमस क्रिकेटर पिछले 3 सालों से सीरियस रिलेशनशिप में हैं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने कुछ महीने पहले इसे इंस्टाग्राम पर ऑफिशियली अनाउंस भी कर दिया था और दोनों अक्सर अपनी पब्लिक अपियरेंस और अट्रैक्टिव पीडीए से अटेंशन भी ले रहे हैं. इससे पहले, अथिया ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए एक नोट शेयर किया था. जिसमें लिखा था, "मुझे उम्मीद है कि मुझे 3 महीने में होने वाली इस शादी में इंवाइट किया गया है, lol."






खंड़ाला में शादी करेंगे केएल राहुल और अथिया!
वहीं इससे पहले, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अपनी शादी खंडाला में सुनील शेट्टी के रेजिडेंस 'जहां' में करने की प्लानिंग की है. एक फेमस वेडिंग ऑर्गेनाइजर को डेकोरेशन और दूसरे अरेंजमेंट्स को फाइनलाइज करने के लिए एक्टर के लैविश घर का दौरा करते देखा गया है.


ये भी पढ़ें: Salim Khan ने रिटायरमेंट के लिए बनाया था ये मजेदार प्लान, खुद बताया कैसे उनके पांचों बच्चों ने किया इसे खराब