नई दिल्ली: देश के कई राज्य इस वक्त भीषण बाढ़ की चपेट में हैं. खासकर असम और बिहार में करोड़ों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं और इस आपदा में कई जानें भी जा चुकी हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव का काम जारी है. इस बीच बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार असम के बाढ़ग्रस्त लोगों और काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़ से प्रभावित जानवरों की मदद को आगे आए हैं.

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी है कि वो असम की भीषण बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के लिए दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "असम में बाढ़ से तबाही के बारे में जानने के बाद दिल दुखी है. इस मुश्किल की घड़ी में जो भी प्रभावित हैं, फिर चाहे वो इंसान हों या जानवर सभी मदद के हकदार हैं. मैं मुख्यमंत्री राहत कोष और काज़िरंगा पार्क रेस्क्यू दोनों के लिए एक एक करोड़ रुपए दान कर रहा हूं. आप सभी से भी गुज़ारिश करता हूं की मदद करें."

असम में 17 लोग गंवा चुके हैं जान आपको बता दें कि असम के 33 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इन ज़िलों के करीब 45 लाख लोग भीषण बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ के कारण अब तक असम में 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

असम में आयी बाढ़ से काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 150 से अधिक शिकार रोकथाम शिविर प्रभावित हुए हैं. हालांकि इस राष्ट्रीय उद्यान में शिकार पर लगाम लगाने के लिये अधिकारी 24 घंटे काम कर रहे हैं. कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है.

EXCLUSIVE: मीडिया विवाद से लेकर निर्देशक के चप्पल मारने तक, कंगना रनौत ने किए कई खुलासे