AskSRK Session: शाहरुख खान इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'डंकी ' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन कर रही है. इस बीच शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आस्क एसआरके सेशन चलाया और फैंस से बात की. इस दौरान फैंस ने शाहरुख से उनकी फिल्म और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल किए जिनके किंग खान ने बड़े मजेदार जवाब दिए.


शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस से बातचीत करने के लिए एक्स पर आस्क एसआरके सेशन चलाते हैं. इस बार जब उन्होंने सेशम चलाया तो एक फैन ने उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'डंकी ' के बजट को लेकर सवाल किया. फैन ने पूछा- सर, 'डंकी ' के बजट को लेकर बहुत अफवाहें हैं. कुछ लोग कहते हैं कि 85 करोड़ है, कुछ कहते हैं 120 करोड़ है. कुछ 350 करोड़ भी कह रहे हैं. सोचा 'डंकी ' मारने वाले से ही पूछ लिया जाए.






किंग खान ने दिया मजेदार जवाब
फैन के सवाल पर शाहरुख खान ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा- 'भाई जिसका बिजनेस है उसे करने दे. प्लीज अपना समय किसी और चीज में लगाएं.' एक और फैन ने पूछा- 'आपकी अंग्रेजी इतनी अच्छी है कि आपके फैंस को भी आपके शब्दों के लिए डिक्शनरी खोलने की जरूरत पड़ती है, राजकुमार हिरानी सर ने आपको इस रोल के लिए क्यों चुना?' इसपर किंग खान ने कहा- 'यही वजह है कि मेरा रोमांस बहुत अच्छा है लेकिन फिर भी वे मुझे एक्शन के लिए पठान और जवान में लेते हैं.'






'आप मेरा काम ही मैनेज कर लो ना आकर...'
इसके अलावा एक और फैन ने शाहरुख खान से उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर भी बात की. फैन ने कहा- 'सर 2024 के लिए भी कोई फिल्म लाओ, कॉमेडी रोमांस वाली ले आओ, जनवरी से शूटिंग चालू करो या फिल्म अगले क्रिसमस पर रिलीज के लिए करो, प्लीज सर.' इसपर शाहरुख ने जवाब दिया- 'आप मेरा काम ही मैनेज कर लो ना आकर. हाहा.'







  1. 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई 'डंकी ' 
    बता दें कि 'डंकी ' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है और फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी अच्छा कमा रही है.


ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 6 Worldwide: 'सालार' के जलवे के बीच चला ''डंकी '' का जादू! शाहरुख खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड किया शानदार कलेक्शन