Shah Rukh Khan On Retirement: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपने कमबैक फिल्म 'पठान' की सुपर सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. इन सबके बीच एक्टर ट्विटर पर भी लगातार आस्क एसआरके सेशन के जरिए अपने फैंस से जुड़ रहे हैं. इस सेशन के दौरान वे अपने फैंस के साथ बॉलीवुड, अपनी फिल्मों, फैमिली और भी कई मुद्दों पर बात करते हैं और फैंस के सवालों के मजेदार जवाब देते हैं. बीते दिन भी शाहरुख ने ट्विटर पर अपने फैंस के लिए आस्क एसआरके सेशन होस्ट किया था. इस दौरान एक्टर ने अपने रिटायरमेंट पर भी बात की.


रिटायरमेंट पर क्या बोले शाहरुख खान
दरअसल एक फैन ने किंग खान से पूछा था 'आपके रिटायर होने के बाद बॉलीवुड में अगली बड़ी चीज आप क्या करेंगे?' इस सवाल पर शाहरुख खान ने जवाब दिया, "मैं एक्टिंग से कभी रिटायर नहीं होऊंगा...मुझे फायर कर दिया जाएगा...और शायद तब भी मैं और hotter होकर वापस आऊंगा !!" वहीं एक ट्विटर यूजर ने एक्टर से 'नॉन एसआरके फिल्म' के उनके फेवरेट सीन के बारे में पूछा था. इस पर उन्होंने जवाब दिया, "अमर अकबर एंथनी में मिस्टर बच्चन...'मैंने दो मारा भाई पर सॉलिड मारा ना..."


 






पठान’ हर दिन रच रही इतिहास
फैंस ने शाहरुख को आखिरी बार स्पाई थ्रिलर ‘पठान’ में देखा था. ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को ओपनिंग डे से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म को रिलीज हुए 27 दिन हो चुके हैं और ‘पठान’ का फीवर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म हर दिन नया इतिहास रच रही है और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.  सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, ‘पठान’ में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.


शाहरुख खान वर्कफ्रंट
वहीं शाहरुख खान अब एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. ये फिल्म 2 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. ‘जवान’ के अलावा शाहरुख के पास राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ भी है. इस फिल्म में वे पहली बार तापसी पन्नू के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी.


ये भी पढे़ं:-इवेंट में हुई धक्का-मुक्की पर Sonu Nigam ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'उस शख्स ने जबरदस्ती...'