ASK SRK: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान दिनों अपनी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसे दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. इसी बीच अब एक बार फिर शाहरुख खान ने AskSrk सेशन रखा, जहां फैंस अपने चहेते स्टार से मजेदार सावल पूछते हुए नजर आ रहे हैं.


शाहरुख ने डंकी को बताया एक फैमिली एंटरटेनकर
एक फैन ने किंग खान से पूछा कि ''मूवी फैमिली के साथ देख सकते हैं? तो शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा, "साथ वालों की फैमिली के साथ भी देख सकते हैं. छुट्टियों के समय सभी को साथ ले जाओ मेरे दोस्त.'



क्या अबराम से प्रेरित है डंकी में शाहरुख खान का लुक? 
वहीं एक फैन पूछता है कि 'डंकी में आपका लुक अबराम से प्रेरित है या अबराम का लुक आप से प्रेरित है? माशाल्लाह आप, आर्यन भाई और अबराम सुन्दरता के प्रतीक हैं। अपनी परफॉरमेंस से हमारा मनोरंजन करते रहें सर." इसके जवाब में शाहरुख ने कहते हैं कि, "मेरी पूरी फैमिली ही खूबसूरत है. यह यस बॉस का एक डायलॉग था और मुझे यह बहुत पसंद है.



कहा- बच्चे भी देख सकते हैं ये फिल्म 
वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा कि बीवी 6 महीने की प्रेग्नेंट है फिर भी बोल रही है उसे फिल्म देखनी है आपको क्या बताऊं उसको?" इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, "डंकी बच्चों के लिए भी है इसलिए प्लीज उसे ले जाएं. साथ में एक तकिया ले जाएं ताकि वह मूवी हॉल की सीटों पर कम्फर्टेबल रहें। बच्चे के लिए शुभकामनाएं.



ये भी पढ़ें: Pics: कपिल शर्मा ने Sunil Grover संग जमकर की पार्टी, अर्चना पूरन सिंह ने दिखाई झलक, फैंस बोले - 'करण अर्जुन को साथ देख अच्छा लगा..'