Ask SRK Session: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर ‘पठान’ से धमाकेदार कमबैक किया है. ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनी हुई है और रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है. ‘पठान’ की सुपर सक्सेस को एंजॉय कर रहे बॉलीवुड के बादशाह ट्विटर पर भी एक्टिव हैं और आस्क एसआरके (Ask SRK) सेशन के जरिए फैंस के सवालों के भी जवाब दे रहे हैं. आज फिर शाहरुख खान ने अपने इस पॉपुलर सेशन को स्टार्ट किया है.'
किंग खान ने फैंस से मांगी क्वेरीजकिंग खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट कर फैंस को आस्क एसआरके सेशन के लिए इनवाइट किया. उन्होंने लिखा, “ अरे वाह, वीकेंड फिर से है. काम करना चाहिए लेकिन लेट कॉल है ….तो सोचा कुछ क्वेरीज ली जाएं. अगर आपके पास कोई है तो गो अहेड #AskSRK (आज शादी के प्रपोजल भी नहीं हैं क्योंकि मुझे जुकाम है..बस हा हा कह रहा हूं).”
बेहद हिट है Ask SRK सेशनबता दें कि किंग ऑफ रोमांस पिछले कई दिनों से लगातार अपने हर फैन के सवाल का जवाब दे रहे हैं. फैन भी शाहरुख खान से कभी उनकी फिल्मों को लेकर तो कभी पठान से जुड़े तो कभी इधर-उधर के सवाल पूछते रहते हैं जिनका किंग खान भी मजेदार जवाब देते हैं. किंग खान के ट्विटर पर #AskSRK सेशन बेहद हिट है.
‘पठान’ की सुपर सक्सेस को एंजॉय कर रहे शाहरुख खानवहीं शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की बात करें तो ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे तेज स्पीड से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. ‘पठान’ के सेकेंड वीकेंड में आसानी से 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कंपाड़िया ने अहम रोल प्ले किया है. ‘पठान’ आदित्य चोपड़ा स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है और इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.
यह भी पढ़ें- Sidharth Malhotra को अपनी दुल्हनियां कियारा की एक बात बिल्कुल नहीं है पसंद, बोले- उसकी आंखों में हमेशा...