Ask SRK Session: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) वैलेंटाइंस डे के खास मौके पर एक बार फिर ट्विटर पर ‘आस्क एसआरके’ (Ask SRK) सेशन के जरिए फैंस से जुड़े हैं. अपन इस मजेदार सेशन के दौरान किंग खान फैंस के तमाम सवालों के जवाब दे रहे हैं. ऐसे में एक फैन ने शाहरुख खान से आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' के टीजर को लेकर भी सवाल पूछा जिसका किंग खान ने शानदार जवाब दिया.
'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर SRK ने फैंस के सवाल का दिया ये जवाबट्विटर पर ‘आस्क एसआरके’ सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर सवाल किया था. दरअसल फैन ने पूछा था, “ सर पूजा (आयुष्मान खुराना) से वैलेंटाइन डे एन्जॉय करने जा रहे हो की नहीं. युष्मान खुराना की आने वाली उनकी आने वाली फिल्म - ड्रीम गर्ल 2 #AskSRK के बारे में कुछ कहें.” इस सवाल के जवाब में किंग खान ने ट्वीट किया, “ आयुष्मान को उनके सभी काम और जीवन के लिए शुभकामनाएं. ड्रीमगर्ल काफी दिलचस्प लग रही है.”
शाहरुख खान ट्विस्ट के साथ ड्रीम गर्ल 2 का टीजर हुआ है रिलीजबता दें कि आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टा पर ड्रीम गर्ल 2 का टीजर रिलीज किया है. टीजर में आयुष्मान उर्फ पूजा को बैकलेस लहंगा पहने हुए फोन पर 'पठान' के शाहरुख खान से बात करते हुए सुना जा सकता है. टीज़र को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज: @pooja___dreamgirl वापस आ गई है! #7 को साथ में देखेंगे! #DreamGirl2 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है."
Ask SRK सेशन फैंस के बीच है बेहद पॉपुलरवहीं किंग खान के आस्क एसआरके सेशन की बात करें तो बॉलीवुड के बादशाह अक्सर अपने फैंस के साथ ट्विटर पर जुड़ते रहते हैं. फैन भी शाहरुख खान से कभी उनकी फिल्मों को लेकर तो कभी उनकी पर्सलन लाइफ तो कभी इधर-उधर के सवाल पूछते रहते हैं जिनका किंग खान दिलस्प जवाब देते हैं. किंग खान के ट्विटर पर #AskSRK सेशन बेहद पॉपुलर है.
यह भी पढ़ें- Shiamak Davar ने SRK और सलमान खान के साथ शेयर की तस्वीर, फैंस बोले- 'एक फ्रेम में 3 लीजेंड'