Ashutosh Rana On Deepfake Video: पिछले कुछ महीनों में आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स डीपफेक वीडियो का शिकार हुए हैं. अब इस लिस्ट में आशुतोष राणा भी शामिल हो गए हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आशुतोष राणा बीजेपी एक कविता के जरिये बीजेपी का प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं. वे लोगों से मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राजनीतिक दल को वोट देने की अपील करते दिखे थे. वहीं अब एक्टर का इस मामले पर रिएक्शन आया है.


आशुतोष राणा ने डीपफेक वीडियो मामले पर तोड़ी चुप्पी
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में आशुतोष राणा ने डीपफेक वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. दरअसल इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, "आज, आपका चेहरा किसी भी वीडियो में जोड़ा जा सकता है, और इससे आपका चरित्र हनन भी हो सकता है. और अगर किसी दिन ऐसा होता भी है, तो मैं केवल अपनी पत्नी (रेणुका शहाणे) मेरे दो बच्चे, मेरे माता-पिता, जो अब जीवित नहीं हैं, और मेरे गुरु के प्रति जवाबदेह रहूंगा.  वरना, मुझे वास्तव में परवाह नहीं है, मैं इसे फिर से कहूंगा, हमे सतर्क रहना होगा. एक इमेज बनाने में कई साल लग जाते हैं और उसे नष्ट करने में सिर्फ एक दिन लगता है.”


आशुतोष राणा क्या राजनीति में होंगे शामिल?
इस दौरान आशुतोष राणा से ये सवाल भी पूछा गया कि क्या राजनीति में शामिल होना उनके लिए दिलचस्प होगा, तो इस पर उन्होंने कहा, "आमतौर पर, ऐसा ही होता है, लेकिन मेरे लिए यह दूसरा तरीका है. एक्टर  बनने से पहले, मैं एक नेता ही बनना चाहता  था.  यही कारण है कि लोगों को लगता है कि मैं जल्द ही पार्लियामेंट में शामिल हो जाऊंगा, लेकिन हर कोई संसद में नहीं हो सकता, कुछ लोग सड़क पर हैं, भीड़ का हिस्सा हैं और मैं वास्तव में उनमें से एक हूं जनता जागती है, तभी संसद भी चमकती है.”


 






आशुतोष राणा वर्क फ्रंट
इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो, आशुतोष राणा जियो सिनेमा की  वेब सीरिज ‘मर्डर इन माहिम’ में दिखाई दे रहे हैं. इस शो का प्रीमियर 10 मई को हुआ था. राज आचार्य द्वारा निर्देशित, क्राइम ड्रामा में विजय राज, शिवाजी साटम और शिवानी रघुवंशी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. .


 


यह भी पढ़ें:  सुरभि चंदना की शादी को पूरे हुए दो महीने, 'चूड़ा वधना' रस्म पर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, वीडियो किया शेयर