Poonam Pandey Fake Death: पूनम पांडे ने 2 फरवरी को अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी और एक दिन बाद (3 फरवरी) को खुद इस बात का खुलासा किया और बताया कि वे जिंदा हैं. एक्ट्रेस ने पहले एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर ये अफवाह फैलाई थी कि सर्वाइकल कैंसर के चलते उनका निधन हो गया है. अब पूनम के इस स्टंट की सच्चाई सामने आने पर आम लोगों से लेकर दिग्गज सितारे तक उनपर भड़कते नजर आ रहे हैं.


हाल ही में फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी पूनम पांडे की फेक डेथ वाली हरकत पर रिएक्ट किया है. अशोक पंडित ने पूनम पर सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहे लोगों का मजाक बनाने का आरोप लगाया है और उनपर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है.






पूनम पांडे पर लगाया मरीजों की बेइज्जती करने का आरोप
अशोक पंडित ने पोस्ट में लिखा- 'मैं एक एक्ट्रेस की सर्वाइकल कैंसर से मौत की फैलाई गई फर्जी खबर की निंदा करता हूं. उन्होंने इस खतरनाक बीमारी से लड़ रहे लोगों, मेडिकल वर्ल्ड, मरीजों और सरकार की बेइज्जती की है. उन्होंने संवेदना जाहिर करने वाले आम आदमी की भावनाओं का मजाक उड़ाया है.'


अशोक पंडित ने की सख्त कार्रवाई की मांग
फिल्म मेकर ने आगे लिखा- 'कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उनके और उनके सहयोगियों जो इस 'कंपेन' का हिस्सा थे, के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि इसे दोबारा न दोहराया जाए. लोगों की भावनाओं की ईमानदारी और गरिमा के साथ खिलवाड़ करने का हक किसी को नहीं है.'


अशोक पंडित की फिल्में
बता दें कि अशोक पंडित ने कई हिंदी फिल्में बनाई हैं, इनमें '72 हूरें', 'मैंने गांधी को नहीं मारा', 'तेरा क्या होगा जॉनी' और 'मान गए मुगल-ए-आजम' जैसी फिल्में शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: 'तू पागल है क्या....क्या खिलवाड़ कर रखा है...', राखी सावंत से अली गोनी तक, पूनम पांडे के फेक डेथ स्टंट पर भड़के टीवी सेलेब्स