Asha Sachdeva Unknown Facts: बॉलीवुड में अपने काम से लोगों के दिलों पर राज करने वाले कलाकारों को सितारा कहा जाता है, लेकिन कई बार ये तारे इस कदर टूटते हैं कि मायानगरी से उनका नाम-ओ-निशान मिट जाता है. आज हम आपको ऐसी ही एक कलाकार के बारे में बता रहे हैं, जिनका करियर 'सिर्फ एक भूल' से तबाह हो गया. 


कई सुपरस्टार्स संग किया काम


आज हम आपको आशा सचदेव की जिंदगी से रूबरू करा रहे हैं. वही आशा सचदेव, जो जिन्होंने बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सुपरस्टार के साथ काम किया. कई दमदार रोल भी निभाए, लेकिन एक गलत फैसले ने उनका करियर ही खत्म कर दिया. अगर आशा सचदेव के नाम से कहानी की तस्वीर साफ न हुई हो तो आप आप 'द बर्निंग ट्रेन' फिल्म एक बार जरूर देख सकते हैं. 


सिर्फ एक गाने ने दिलाई शोहरत


द बर्निंग टेन बॉलीवुड की ऐसी फिल्म थी, जिसे न सिर्फ ट्रेन में शूट किया गया, बल्कि ट्रेन में आग लगने पर बनी यह फिल्म दर्शकों को भी काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस आशा सचदेव के काम ने तो दर्शकों का दिल जीत लिया था. दरअसल, आशा सचदेव फिल्म के एक गाने में नजर आई थीं, लेकिन वह इससे ही खासी मशहूर हो गई थीं. 


30 साल तक आशा ने किया था काम


आशा सचदेव ने अपने करियर में करीब 30 साल तक काम किया. उनकी बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो लिस्ट में 'महबूबा' और 'एक ही रास्ता' आदि मूवीज भी शामिल हैं. वहीं, फिल्म 'प्रियतमा' के लिए उन्हें 1978 के दौरान फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. 


एक गलती ने तबाह कर दिया करियर


बता दें कि जब आशा सचदेव का करियर बुलंदी पर था, तब उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी कि मायानगरी में उनका करियर ही खत्म हो गया. दरअसल, आशा को एक बी ग्रेड फिल्म बिंदिया और बंदूक में लीड रोल का ऑफर मिला. आशा ने बिना सोचे-समझे इस फिल्म के लिए हामी भर दी. यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही, जिसका असर आशा के करियर पर भी पड़ गया. बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने उनसे दूरी बना ली. मजबूरी में उन्हें बॉलीवुड को अलविदा कहना पड़ा. फिल्मों में काम नहीं मिलने पर आशा ने टीवी की दुनिया का रुख किया, लेकिन कामयाबी उनके हाथ नहीं लगी.


'मैं जलता नहीं हूं..'OMG 2 स्टार अक्षय कुमार के टफ कॉम्पिटीटर थे Suniel Shetty, अधूरी तमन्नाओं पर छलक पड़ा था एक्टर का दर्द!