Actress Who Live Single: जिंदगी एक बार हर किसी को प्यार होता है. कुछ लोगों को उनका प्यार मिल जाता है तो कुछ का अधूरा रह जाता है. जिन्हें अपना पहला प्यार नहीं मिलता है तो वो जिंदगी में आगे बढ़कर नए साथी की तलाश करते हैं. मगर एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने प्यार के लिए ही अपने सपनों की कुर्बानी दे दी थी. जी हां बॉलीवुड की इस दिग्गज अदाकारा को डायरेक्टर से प्यार हो गया था लेकिन वो पहले से शादीशुदा थे. ऐसे में उस एक्ट्रेस ने अपने प्यार को दबा लिया था और ताउम्र कुंवारी रही हैं.


हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे वो बॉलीवुड में 3 दशक तक अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली आशा पारेश है. आशा पारेख ने अपने फिल्मी करियर में 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया था. आशा पारेख का फिल्मी करियर जितना शानदार रहा उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्म से कम नहीं थी. उन्होंने अपने प्यार की कुर्बानी दे दी थी.


इस वजह से ताउम्र रहीं कुंवारी
आशा पारेख ने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि आखिर क्यों वो ताउम्र कुंवारी रहीं. आश पारेख डायरेक्टर नासिर हुसैन के प्यार में दीवानी हो गई थीं. दोनों ने कई फिल्मों में काम किया था. इस दौरान ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे और आशा पारेख को नासिर हुसैन से प्यार हो गया था लेकिन नासिर हुसैन पहले से शादीशुदा थे. जिसकी वजह से आशा पारेख ने अपने प्यार को दबा लिया.


आशा पारेख ने कहा था- 'मुझे नासिर हुसैन से प्यार हो गया था. मैं शादी के लिए हमेशा से ऐसा ही इंसान ढूंढ रही थी. लेकिन मैं उनसे शादी नहीं कर सकती थी क्योंकि वो पहले से शादीशुदा थे. मैं नहीं चाहती थी कि उनका घर उजड़ जाए. बच्चों को तलाक का दर्द झेलना पड़े. इस वजह से मैंने अपने प्यार की कुर्बानी दे दी.'


कुंडली में नहीं लिखी थी शादी
आशा पारेख ने शादी ना करने का फैसला कर लिया था. जिसके बाद उनकी मां काफी परेशान हो गई थीं. आशा पारेख ने कहा- मेरी मां को मेरी शादी की चिंता थी. उन्हें मेरी टेंशन होती थी. मैं शादी इसलिए नहीं कर रही थी क्योंकि मुझे कोई वैसा मिला ही नहीं. मेरी मां ने मेरी कुंडली किसी को दिखाई थी. उन्होंने बताया था कि मेरी कुंडली में शादी का सुख नहीं लिखा है. जिसके बाद मैंने शादी ना करने का फैसला कर लिया.


ये भी पढ़ें: झाडू-पोंछा किया, पैसों के लिए टॉयलेट साफ करने पड़े, आज हैं इतना बड़ा नाम कि अरिजीत सिंह को मांगनी पड़ी माफी