Guess Who: शोबिज एक ऐसी इंडस्ट्री है जो युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करती है. हर रोज तमाम युवा फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए सपनों की नगरी मुंबई आत हैं. हालांकि कई लोग अपने सपने को साकार करने में सफल हो जाते हैं लेकिन कई ऐसे भी होते हैं जिनके सपने टूट जाते हैं और वे बॉलीवुड में पैर जमाने में असफल हो जाते हैं. आज हम यहां ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताएंगें जिन्होंने कई सुपस्टार्स के साथ काम किया लेकिन उनका करियर नहीं चमक सका. आज ये एक्टिंग छोड़ गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं.

बतौर मॉडल शुरू किया था करियरहम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं आर्यन वैद हैं. आर्यन का जन्म 4 जुलाई 1976 को हुआ था. वे एक मॉडल के तौर पर काफी सफल रहे . उन्होंने 2000 में ग्रेविएरा मिस्टर इंडिया वर्ल्ड मॉडलिंग कंप्टीशन भी जीता था. आर्यन वैद ने बाद में 2000 में मिस्टर इंटरनेशनल अवार्ड भी अपने नाम किया था. साल 2006 में, आर्यन वैद ने बिग बॉस में भाग लिया और खूब पॉपुलैरिटी बटोरी.

 

25 फिल्में रहीं फ्लॉपआर्यन वैद ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत मनीषा कोइराला की फिल्म ‘मार्केट’ से की थी. इस फिल्म में आर्यन वैद के अपोजिट मनीषा कोइराला थीं. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉर रही थी. इसके बाद आर्यन वैद ने दीया मिर्जा के साथ 'नाम गुम जाएगा' नाम की फिल्म में भी काम किया था. लेकिन ये फिल्म भी नहीं चल सकी थी. कुल मिलाकर आर्यन वैद ने बॉलीवुड में लगभग 25 फिल्मों फिल्मों में काम किया. उन्होंने सनी देऑल, बॉबी देऑल और बिपाश बसु जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया. आर्यन वैद की ज्यादातर फ़िल्में बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही.

टीवी पर भी रहे फ्लॉप तो छोड़ दी इंडस्ट्रीवहीं एक्टर ने  कुछ पॉपुलर टीवी शो में भी काम किया लेकिन उन्हें वह पहचान नहीं मिली जो एक टॉप एक्टर को मिलनी चाहिए.जब काम मिलना बंद हो गया तो अभिनेता को बॉलीवुड को अलविदा ही कहना पड़ा.

गुमनाम जिंदगी गुजार रहे आर्यन वैद2008 में आर्यन वैद ने यूएस बेस्ड फोटोग्राफर एलेक्जेंड्रा से शादी कर ली और हमेशा के लिए बॉलीवुड छोड़ दिया. फिलहाल आर्यन वैद गुमनाम जिंदगी गुजार रहे हैं. वे कहां हैं और क्या कर रहे हैं इसकी जानकारी नहीं है.

 

यह भी पढ़ें: खेसारी ने गर्लफ्रेंड संग झाड़ियों के पीछे किया रोमांस, गाने को मिले 90 मिलियन से ज्यादा व्यूज