Aryan Khan Viral Video: कहते हैं कि समय हमेशा एक जैसा नहीं रहता है. बेटे आर्यन खान को लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा. मगर दुख के बादल जरूर छंटते हैं और चेहरे पर मुस्कान जरूर बिखरती है. इस वक्त शाहरुख तीन धमाकेदार फिल्मों के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वहीं उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में कदम रखने को लेकर उत्साहित हैं. रही बात आर्यन खान (Aryan Khan) की तो उनके फैंस एक बार फिर उन पर प्यार लुटाते नजर आए हैं. जी हां, दरअसल आर्यन खान तो सोशल मीडिया पर उतने एक्टिव नहीं हैं, मगर उनके फैंस की कमी नहीं है. आए दिन उनके फोटोज, वीडियो शेयर होते रहते हैं. इस बार एक फैन क्लब ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है. मुस्कुराते-खिलखिलाते आ रहे नजर वीडियो में आर्यन खान का अंदाज ही कुछ इस तरह नजर आ रहा है कि इसका वायरल होना लाजिमी है. दरअसल, आर्यन को हमेशा सीरियस लुक में ही देखा गया है. यहां तक कि वह कभी मुस्कुराते भी रेयर ही नजर आए होंगे. मगर इस वीडियो में आर्यन बेहद जॉली मूड में गुनगुनाते-हंसते नजर आ रहे हैं और लोगों को यह उनका अंदाज पसंद आ रहा है. वायरल वीडियो में आर्यन अपने दोस्तों के साथ चार्ली पुथ के गाने ‘अटेंशन’ को गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. साथ में गिटार भी बजा रहे हैं. आर्यन की आवाज के साथ उनके गिटार स्किल्स की भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. सबसे ज्यादा ध्यान उनकी मुस्कुराहट ने खींचा है, क्योंकि आर्यन कभी भी कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज देते नजर नहीं आए हैं.
Aryan Khan Video: शाहरुख के बेटे का वीडियो वायरल, कभी नहीं देखा होगा आर्यन खान का ये लुक
ABP Live | Guest | 06 Jun 2022 03:05 PM (IST)
Aryan Khan Viral Video: आर्यन खान तो सोशल मीडिया पर उतने एक्टिव नहीं हैं मगर उनके फैंस की कमी नहीं है. एक बार फिर लोग उन पर प्यार लुटाते दिखे.
आर्यन खान
Published at: 06 Jun 2022 03:05 PM (IST)