Continues below advertisement

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के डायरेक्टर और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 12 नवंबर को 28 साल के हो गए हैं. उनके बर्थडे पर सोशल मीडिया पर विशेज की बाढ़ आ गई थी. सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा था. कई सेलेब्स ने उनके बर्थडे पर खास पोस्ट शेयर किया मगर एक पोस्ट सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है. ये पोस्ट किसी और का नहीं बल्कि आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी का है. लारिसा ने आर्यन के बर्थडे पर एक क्यूट पोस्ट शेयर किया है.

लारिसा आर्यन को सपोर्ट करती नजर आती हैं. उन्होंने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का भी खूब प्रमोशन किया था. शो की स्क्रीनिंग पर भी लारिसा पहुंची थीं. उनकी फोटोज खूब वायरल हुई थीं.

Continues below advertisement

लारिसा ने शेयर किया पोस्ट

लारिसा और आर्यन ने अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी साधी हुई है. दोनों कभी भी डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट नहीं करते हैं. लारिसा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आर्यन के लिए पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने आर्यन की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे वन एंड ओनली. आप यूनिवर्स +1 के हकदार हैं. आप जो चाहें वो सब हासिल करें. मुझे आप पर बहुत गर्व है, और मैं हमेशा आपकी सफलता और खुशी के लिए चीयर करती रहूंगी. आप सबसे अच्छे हैं! आप नंबर 1 हैं.' लारिसा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आर्यन खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे शेयर किया है.

लारिसा हमेशा से आर्यन का सपोर्ट करती नजर आईं हैं. जब उनकी सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का पोस्टर सामने आया था तो उसे लारिसा ने शेयर किया था. सीरीज की अनाउंसमेंट पर भी लारिसा ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की थी.

बता दें आर्यन के बर्थडे पर उनकी बहन सुहाना खान ने भी पोस्ट शेयर किया था. वहीं अनन्या पांडे ने एक ग्रुप फोटो शेयर की थी.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मृदुल के घर से बाहर जाने पर गौरव और प्रणित को आया गुस्सा, बोले- हमारे ग्रुप के साथ ही ऐसा...