Article 370 Box Office Collection Day 21: यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस काफी शानदार रही है. फिल्म ने अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है. हालांकि सिनेमाघरों में अजय देवगन की शैतान के आने के बाद से ‘आर्टिकल 370’ की कमाई को झटका लगा है और ये लाखों में सिमट गई है. चलिए यहां जानते हैं पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ने रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के 21वें दिन कितनी कमाई की?
‘आर्टिकल 370’ की शुरुआत काफी अच्छी रही थी और इसने दो हफ्तों तक सिनेमाघरों में खूब धमाच मचाया और जबरदस्च कलेक्शन भी किया. लेकिन रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंचने के बाद से फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ती चली गई. हालांकि ‘आर्टिकल 370’ अब भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है लेकिन इसमें गिरावट जारी है.


फिल्म की कमाई की बात करें तो 5.9 करोड़ से ओपनिंग करने वाली ‘आर्टिकल 370’ के पहले हफ्ते की कमाई 35.6 करोड़ रही. वहीं दूसरे हफ्ते में इस फिल्म ने 22.3 करोड़ बटोरे. रिलीज के तीसरे हफ्ते के थर्ड मंडे फिल्म ने 85 लाख की कमाई की. तीसरे मंगलवार फिल्म का कलेक्शन 90 लाख रहा और तीसरे बुधवार भी ‘आर्टिकल 370’ की कमाई 90 लाख ही रही. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को 80 लाख कमाए हैं.

  • इसके बाद ‘आर्टिकल 370’ की 21 दिनों की कुल कमाई अब 69 करोड़ रुपये हो गई है.


आर्टिकल 370’ का 100 करोड़ का आंकड़ा छूना मुश्किल
‘आर्टिकल 370’ को रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं और इसकी हालत अब बॉक्स ऑफिस पर खस्ता नजर आ रही है. अजय देवगन की फिल्म शैतान ने आते ही ‘आर्टिकल 370’  का खेल पूरी तरह बिगाड़ दिया और इसकी कमाई को लाखों में समेट दिया. वहीं आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' और अदा शर्मा स्टारर 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' भी रिलीज हो रही है. इतनी नई फिल्मों की भीड़ के बीच ‘आर्टिकल 370’  का अब बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में घरेलू बाजार में अब इसका 100 करोड़ का आंकड़ा छूना भी नामुमकिन सा लग रहा है.


‘आर्टिकल 370’ स्टार कास्ट
‘आर्टिकल 370’ कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने पर बेस्ड फिल्म है. इसका डायरेक्शन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है जबकि इसे आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में यामी गौतम, प्रियामणि और अरुण गोविल ने अहम किरदार निभाए हैं.


यह भी पढ़ें: Aamir Khan Birthday: बेटी को यूं दुलार करते दिखे आमिर खान, Ira Khan ने इस तरह किया पिता को बर्थडे विश