मुंबई: हाल ही में अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर को उनके फैंस ने काफी पसंद किया. साथ ही अर्जुन इस तस्वीर में इतने हॉट लग रहे थे कि कि उनकी लेडी लव मलाइका अरोड़ा भी उस पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाईं. अर्जुन ने एक तस्वीर पोस्ट की जिस के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "वॉरीयर मोड ऑन."  इस तस्वीर में अर्जुन अपनी बॉडी दिखाते नज़र आए. मलाइका ने इस पर प्रतिक्रिया दी और तस्वीर पर बाइसेप्स इमोजी पोस्ट किए. मलाइका अब अक्सर ही उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर रहती हैं.
आपको बता दें कि काफी समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि ये जोड़ी जल्द ही शादी रचाने वाली है. कुछ दिनों पहले शादी की इन खबरों पर अब अर्जुन कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा है कि उन्हें शादी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है. वहीं अर्जुन कपूर की लेटेस्ट तस्वीर की बात करें तो कई बॉलीवुड सितारों ने अर्जुन की तस्वीर पर कमेंट किए. अभिनेत्री वाणी कपूर ने लिखा, "फैब." 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' की अभिनेत्री अनन्या पांडे ने उन्हें कहा, "फॉरएवर 21." फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने टिप्पणी की, "टू गुड अर्जुन."
अर्जुन के चाचा व अभिनेता अनिल कपूर ने इसे 'फिनोमिनल' करार दिया. 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' अभिनेता अपनी आगामी फिल्म 'पानीपत' के लिए तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में पार्वती बाई के किरदार में कृति सैनन काम कर रही हैं. इसमें संजय दत्त भी हैं.