Arjun Kapoor On Facing Trolling: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर होते हैं. कभी अपने लुक एपियरेंस को लेकर तो कभी गर्लफ्रेंड मलाइका (Malaika Arora), बहनें अंशुला (Anshula), जाह्नवी (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) को लेकर. हालांकि इस बार अर्जुन ने सभी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि ट्रोलर्स अपने बिहेवियर से अपनी परवरिश के बारे में बताते हैं. अर्जुन ने यह तक कहा कि ट्रोलर्स की तरह अगर वह भी उनकी मां, बहन के बारे में इस तरह लिखेंगे तो उन्हें कैसा लगेगा? बिहेवियर से अपब्रिंगिंग दिखाते हैं ट्रोलर्सटाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अर्जुन ने कहा कि इस तरह के लोगों को खुद को जवाब देने की जरूरत है. ऐसे लोग अपने बिहेवियर से अपनी अपब्रिंगिंग दिखाते हैं. अर्जुन ने आगे कहा कि ये वही लोग हैं, जो उनकी फिल्में देखते हैं, उनके साथ सेल्फी लेते हैं और सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. अर्जुन ने यह भी कहा कि वह अपने काम को आगे भी 200 पर्सेंट देना जारी रखेंगे और अपनी पर्सनल लाइफ को पूरी ईमानदारी और सिंसयिरिटी के साथ जीएंगे. इसलिए ज्यादा लोग करने लगे हैं ट्रोलिंगअर्जुन ने कहा कि सेलेब्रिटीज की ट्रोलिंग इसलिए ज्यादा होने लगी है, क्योंकि वो पब्लिक फिगर हैं और लोगों के बीच रहते हैं. अर्जुन के अनुसार, पहले लोग सिर्फ फिल्में देखते थे. मगर अब वो फिल्में देखकर उनकी यू-ट्यूब वीडियोज बनाने लगे हैं. ऐसे में क्या सबसे ज्यादा बिकेगा, निगेटिविटी ही तो. ट्रोलिंग से नहीं पड़ता है कोई फर्कअर्जुन ने हाल ही में अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पोस्ट पर ट्रोलिंग को लेकर भी बात की. अर्जुन ने कहा कि उन्होंने जान-बुझकर अपने बॉडी हेयर्स नहीं हटाए थे, मगर लोगों को तो आलोचना करने का बहाना बस चाहिए. अर्जुन ने आगे कहा कि उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता, मगर उनकी वजह से उनके परिवार को जिस तरह से गुजरना पड़ता है, वो उन पर काफी असर ड़ालता है. अर्जुन इस बारे में बात भी नहीं करना चाहते. यही इन चीजों से खुद को दूर रखने और इसकी परवाह नहीं करने का उनका विचार है.
यह भी पढ़ें: Sonali Bendre Pregnancy Time: इस आइटम सॉन्ग की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं सोनाली बेंद्रे, अब किया ये बड़ा खुलासा