Pahalgam Terror Attack: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश स्तब्ध और आहत है. हमले से आहत गायक अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर चेन्नई म्यूजिक कॉन्सर्ट कैंसिल होने की जानकारी दी.

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा है, “हाल की दुखद घटनाओं के देखते हुए, आयोजकों और कलाकारों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि इस रविवार 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले अपकमिंग शो को रद्द कर दिया जाए.“

वापिस किए फैंस के पैसे

अरिजीत सिंह ने यह भी बताया कि कॉन्सर्ट का ट‍िकट खरीदने वाले लोगों को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा. उन्होंने लिखा, “सभी टिकट खरीदने वाले लोगों को धनराशि वापस कर दी जाएगी, पैसे ऑटोमेटिक फैंस को वापस मिल जाएगा.“ इसके साथ ही शो से जुड़े किसी भी तरह की समस्या और जानकारी के लिए उन्होंने एक वेबसाइट पर विजिट करने को कहा.

एक्टर अर्जुन रामपाल ने भी जताया दुख

इससे पहले पोस्ट शेयर कर अभ‍िनेता अर्जुन रामपाल ने पहलगाम आतंकी हमले को कायरतापूर्ण और घिनौना कार्य बताया. एक्टर ने कहा कि कश्मीर भारत में है और भारत में ही रहेगा. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर अर्जुन रामपाल ने आतंकी हमले को कायरतापूर्ण और घिनौना करार देते हुए लिखा, “जो खुद का बचाव नहीं कर सकते थे, उन निर्दोष लोगों पर हमला कायरतापूर्ण और घिनौना कृत्य है.“

एक्टर अर्जुन ने मृतको के प्रति संवेदना व्यक्त की

एक्टर ने आगे कहा, “सोचिए कि आपके परिवार का कोई व्यक्ति खुशियां मनाने के लिए छुट्टी पर जाता है और कभी वापस नहीं आता, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह धर्म विशेष से है! ऐसा नुकसान सहने वाले दुखी परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना. उन कायरों के लिए आइए रिकॉर्ड को फिर से ऑन करें, 'कश्मीर भारत में है और हमेशा रहेगा. इसमें कुछ भी बदलाव नहीं होगा.''

एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी आतंकी घटना से दुखी

वहीं, पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जाहिर करते हुए एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''घटना के बाद से हमारा दिल दर्द और दुख से भरा हुआ है. ऐसे समय में हमें एकजुट होकर खड़े होना चाहिए. शांति के लिए आवाज उठानी चाहिए. हमें नफरत और हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए. न्याय की जीत होनी चाहिए. आइए हम सब एक साथ आएं और कहें, बहुत हो गया. नफरत को हम अपने समाज को तोड़ने नहीं देंगे. अब हम चुप नहीं रहेंगे.''

ये भी पढ़े:- पहलगाम में अटैक वाली जगह ही राहुल वैद्य ने बीवी दिशा संग खिंचवाई थी फोटो, अब कहा- ‘ये हमारे साथ भी हो सकता था’