डेट्रॉइट: दिग्गज गायिका अरीथा फ्रैंकलिन के अंतिम संस्कार के दौरान छोटे कपड़े पहनकर प्रस्तुति देने के चलते गायिका एरियाना ग्रांडे को ट्विटर यूजरों की आलोचनाओं का निशाना बनना पड़ा है. 24 वर्षीय गायिका जिन्होंने अंतिम संस्कार में '(यू मेक मी फील लाइक) अ नैचुरल वुमन' जैसे दिल को छू लेने वाले गाने गाए, उन पर अरीथा की शोक सभा में काले रंग की मिनी ड्रेस पहनकर दिवंगत गायिका का अनादर करने का आरोप लगा है.

सीएनएन की पूर्व कार्यकारी निर्माता टेनिशा टेलर बेल ने ट्विटर पर कहा, "एरियाना ग्रांडे ब्लैक चर्च में घुटनों से नीचे कपड़े पहनने का नियम नहीं जानती."

यहां तक कि उनके कुछ प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दी.

एक प्रशंसक ने कहा, "एरियाना ग्रांडे अच्छी लगी, लेकिन साथ ही उनकी ड्रेस अनुचित थी. माफ करना."

किसी ने कहा कि एरियाना ग्रांडे की पोनीटेल उनकी ड्रेस से ज्यादा लंबी थी.

एक यूजर ने कहा कित उनकी ड्रेस अनुचित थी और अरीथा फ्रैंकलिन की शोक सभा के लिए उचित नहीं थी.

अरीथा का शुक्रवार को वुडलॉन कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार कर दिया गया.