Archana Puran Singh Reaction: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी दमदार और नैचुरल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. कई फिल्मों में नवाज ने यादगार किरदार निभाएं हैं. अपकमिंग फिल्म 'हड्डी' (Haddi) में भी उनका किरदार लोग भूल नहीं पाएंगे. जी स्टूडियो के बैनर तले बनी फिल्म हड्डी के मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया  है. इसमें नवाज के लुक को देख कर दर्शकों को यकीन नहीं हो रहा है कि ये नवाज ही हैं. 

लड़की बने नवाज फिल्म का पोस्टर बेहद दमदार है. नवाज महाराजा कुर्सी पर बैठे हैं और उनके हाथ खून से सने हैं. कुर्सी के पास एक पैना हथियार रखा है. दिलचस्प बात तो यह है कि मोशन पोस्टर में नवाज फीमेल गेटअप में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ग्रे कलर का शिमरी गाउन पहना हुआ है और उनके बाल खुले है. न्यूड मेकअप के साथ लाल लिपस्टिक में काफी अच्छे लग रहे हैं. इस लुक में नवाज को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. 

अर्चना पूरन सिंह से की नवाज की तुलना नवाज ने आजतक पर्दे पर ऐसा किरदार नहीं निभाया है. हालांकि फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही लोगों को अर्चना पूरन सिंह की याद आ गई है. एक यूजर ने लिखा, मुझे पहली नजर में लगा कि अर्चना पूरन सिंह है. एक और ने कॉमेंट किया, अर्चना पूरन सिंह की तरह क्यों दिख रहे हैं?

अर्चना ने कहा ये मेरी तारीफ है इस पर अर्चना से जब सवाल किया गया कि नवाज से तुलना को लेकर उन्हें कैसा लगा तो अर्चना ने कहा कि नवाज से मेरी तुलना मेरे लिए तारीफ है. अर्चना ने आगे कहा कि हेयरस्टाइल के कारण नवाज का लुक मेरी तरह लग रहा है. कपिल शर्मा शो की शुरूआत में जब मैं आई थी तब साइड पटिंग करती थी. इसलिए लोगों को नवाज और मेरा लुक एक जैसा लगा होगा. 

फिल्म Haddi से सामने आया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का हैरान करने वाला लुक, देखकर फैंस को लगेगा झटका

ये किरदार मुझे और निखारेगा फिल्म में इस किरदार को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं, 'मैंने अलग-अलग दिलचस्प किरदार निभाए हैं, लेकिन 'हड्डी' एक अनोखा और खास किरदार होगा क्योंकि ऐसा किरदार मैंने पहले कभी नहीं किया. यह मुझे एक अभिनेता के रूप में मुझे और निखारेगा. 'हड्डी' जी स्टूडियोज, आनंदिता स्टूडियोज (राधिका नंदा, संजय साहा) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है और अक्षत अजय शर्मा द्वारा निर्देशित एक नियोर रिवेंज ड्रामा है. इसकी कहानी को अक्षत अजय शर्मा और अदम्य भल्ला ने मिलकर लिखा है. इसकी शूटिंग शुरू हो गई है और इसे साल 2023 में रिलीज किया जाएगा.