बॉलीवुड एक्टर परमीत सेठी का नाम उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल है. जिन्हें बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके उन्हें वो शोहरत नहीं मिली, जिसके वो हकदार थे. इसको लेकर हाल ही में एक्टर ने खुलकर बात की. उन्होंने इंडस्ट्री की पोल खोलते हुए कहा, टउन्हें जो रोल मिलने वाले थे, उससे कई बड़े स्टार्स को जलन भी हुई.’
‘मुझे कभी हीरो के रोल्स नहीं मिले’
परमीत सेठी ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अपने बॉलीवुड करियर को लेकर बात की. एक्टर ने कहा, मुझे लोगों ने साइड और विलेन के रोल्स ऑफर किए. जो मुझे कभी समझ नहीं आए. ऐसा इसलिए भी हो सकता था कि मैंने जो रोल पहले निभाए उन्हें काफी नफरत मिली. इसलिए मुझे कभी वो रोल्स नहीं दिए गए जिससे मैं हीरो बन सकें..’
परमीत सेठी से होती थी हीरो को जलन
परमीत ने ये भी बताया कि, उस दौर में अक्सर स्टार्स को उनसे जलन होती थी. कई हीरो तो मुझे मिलने वाले किरदारों से इंसिक्योर हो जाया करते थे. एक दो फिल्में थीं, जहां पर मुझे विलेन कास्ट करने के बाद थैक्यू वेरी मच बोल दिया गया, क्योंकि हीरो ने ये कहा कि मैं उन्हें दबा रहा हूं और मैं मेरे आगे टिक नहीं पाएंगे, क्योंकि शायद मेरा किरदार उनसे ज्यादा मजबूत होगा..'
‘धड़कन’ से मिला था परमीत को फेम
बता दें कि परमीत ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘धड़कन’ में निगेटिव किरदार निभाया था. इस रोल को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था. इस रोल से उन्हें खूब शोहरत तो मिली, लेकिन इसके बाद एक्टर को कभी भी हीरो के रोल्स के लिए मेकर्स ने अप्रोच ही नहीं किया. परमीत सेठी ने एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह से शादी की है. दोनों दो बेटों के पेरेंट्स हैं.
ये भी पढ़ें -
पति दीपक चौहान और परिवार संग अयोध्या पहुंचीं आरती सिंह, राम मंदिर में किए दर्शन