Sshura Khan Instagram Hacked: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने हाल ही में मेकअप आर्टिस्ट और अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान संग निकाह किया है. उन्होंने शूरा से दूसरी शादी की है. शादी के बाद से ही दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कपल एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. लेकिन इस बीच शूरा ने खुलासा किया है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक्ड हो गया था. 


शूरा खान का इंस्टाग्राम हुआ था हैक्ड

जी हां, शूरा ने खुद इस बाद का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि इस दौरान उन्होंने क्या-क्या दिक्कतें झेली. शूरा ने आज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात खुलासा करते हुए लिखा कि- सभी को मेरा हैलो...पिछले हफ्ते मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई थी और इसे हैक्ड कर लिया गया था. ये बहुत ही ज्यादा बहुत फ्रस्ट्रेटिंग था. लेकिन इंस्टाग्राम और फेसबुक की मेरी एक दोस्त शेली भूत्रा ने मेरी मदद की और इसे ठीक किया. मैं उन सभी को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया कहना चाहती हूं. वापस आकर अच्छा लग रहा है. 





अरबाज पर प्यार लुटाती नजर आईं शूरा खान

बता दें कि, शूरा अक्सर अपने पति अरबाज खान पर प्यार लुटाती नजर आती रहती हैं. वो अपने इंस्टाग्राम पर अरबाज संग बिताए पलों को शेयर भी करती हैं. हाल ही में शूरा ने हसबैंड अरबाज का हाथ थामें एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था- 'मैं और मेरा प्यार'





अरबाज ने शूरा संग की दूसरी शादी

अरबाज खान ने शूरा खान से 24 दिसंबर को निकाह किया था. इस निकाह सेरेमनी में एक्टर के कुछ करीबी लोग और फैमिली ही शामिल हुई थी. अरबाज और शूरा की इस शादी में अरबाज के बेटे अरहान खान भी नजर आए थे. वहीं, शादी की तमाम फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. अपने निकाह में अरबाज ने वाइफ शूरा के लिए स्पेशल गाना भी गाया था.

बता दें कि, शूरा से पहले अरबाज खान ने मलाइक अरोड़ा से शादी की थी. मलाइका और अरबाज ने शादी के 18 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया था और फिर तलाक ले लिया. मलाइका के बाद अरबाज ने जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट किया. लेकिन इन दोनों का रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चल पाया. इसके बाद अरबाज की जिंदगी में शूरा ने एंट्री ली और कुछ समय डेट करने के बाद दोनों ने  वेडिंग कर ली.

यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन वीक में रोमांटिक हुईं Shruti Haasan, बॉयफ्रेंड शांतनु संग शेयर की कोजी तस्वीर