Giorgia Andriani Miss Arbaaz Khan: अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी ने चार साल तक एक साथ रहने के बाद अपनी राहें अलग कर ली हैं. कपल ने हाल ही में अपने ब्रेक-अप की अनाउंसमेंट की थी. अब हाल ही में जॉर्जिया एंड्रियानी ने अरबाज संग अपने ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने खुलासा किया है कि वे डेढ़ साल से सिंगल हैं और ब्रेकअप के बाद भी अरबाज को याद करती हैं. हालांकि अब उनके पास वापसी का कोई रास्ता नहीं है.


टाइम्स न्यूज नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में जॉर्जिया ने कहा- 'चार साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद, बेशक, मुझे उसकी याद आती है. हम दोस्त हैं, लेकिन अब वापस लौटना मुमकिम नहीं है. मैं इस बारे में इसलिए बोल रही हूं क्योंकि मैं खुद के लिए हूं. मैं नहीं चाहती कि मुझे उसकी गर्लफ्रेंड कहकर बुलाया जाए. मैं एक अच्छी जगह पर हूं.' बता दें कि इससे पहले जॉर्जिया ने बताया था कि वे ब्रेकअप के बाद भी अरबाज के कॉन्टैक्ट में हैं.




'मैं उसके लिए अच्छी फीलिंग्स महसूस करना...'
पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान जॉर्जिया एंड्रियानी ने खुलासा किया था कि उन्होंने और अरबाज ने आफसी सहमति से ब्रेकअप करने का फैसला किया था. उन्होंने कहा, 'वह (अरबाज) मेरे लिए बहुत अच्छे रहे हैं और उन्होंने इमोशनली मुझे वह सब कुछ दिया है जिसकी मुझे उस समय जरूरत थी. मैं उसके लिए अच्छी फीलिंग्स महसूस करना कभी बंद नहीं करूंगी. मैं उसके कॉन्टैक्ट में क्यों नहीं रहूंगी?'


अरबाज को बताया 'बेस्ट फ्रेंड'
जॉर्जिया ने आगे कहा कि उनके लिए अरबाज के साथ रिश्ते में रहना एक बुलबुले में रहने जैसा था, जहां सब कुछ अच्छा रहा और हर कोई बहुत अच्छा था. लेकिन जब वे इस रिश्ते से बाहर निकलीं तो उन्हें इस बात का अंदाजा हुआ कि रियल लाइफ वर्ल्ड में ऐसे काम नहीं चलता. जॉर्जिया ने ये भी माना कि अरबाज खान चार साल तक उनके सबसे अच्छे दोस्त थे.


ये भी पढ़ें: Dunki Drop 5: 'डंकी' का तीसरा गाना 'ओ माही' हुआ रिलीज, तापसी पन्नू के प्यार में खोए दिखे शाहरुख खान! बोले- 'लो मैं कयामत तक हुआ तेरा...'