एक्टर-फिल्ममेकर अरबाज खान के घर में खुशियों का माहौल है. उनकी पत्नी शूरा खान ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया. शूरा हॉस्पिटल से डिसचार्ज हो गई हैं. घर पहुंचने के बाद अरबाज और शूरा ने बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट की. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वो बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं. साथ ही बेटी का नाम भी अनाउंस किया.

Continues below advertisement

क्या है अरबाज खान की बेटी का नाम?उन्होंने लिखा- बेबी गर्ल का वेलकम करते हैं. सिपारा खान (Sipaara Khan). साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया. इस नाम का मतलब होता है 'कुरान' का एक भाग. इसके अलावा नाम का मतलब सुंदरता और प्रकृति से जुड़ा है.

सलमान खान के घर के बच्चों के नाम

Continues below advertisement

आइए जानते हैं सलमान खान के घर के बच्चों के क्या हैं नाम. अरबाज खान के बड़े बेटे का नाम अरहान खान हैं. वहीं सोहेल खान के बेटों के नाम निर्वान और योहान खान हैं. 

वहीं सलमान की बहन अर्पिता खान के बच्चों के नाम आहिल शर्मा और आयत शर्मा हैं. वहीं दूसरी बहन अलवीरा खान के बच्चों के नाम अलीजेह अग्निहोत्री, अयान अग्निहोत्री हैं.

अरबाज खान बुधवार को बेटी को गोद में लिए हॉस्पिटल में दिखे थे. अरबाज के चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिली थी. वो अपनी बेटी को लेकर कार में अंदर बैठे और निकल गए थे. उन्होंने पैपराजी को पोज नहीं दिया था. बता दें कि शूरा को 4 अक्टूबर को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. इससे कुछ दिन पहले ही फैमिली ने बेबी शावर होस्ट किया था. इस बेबी शावर में फैमिली और क्लोज फ्रेंड शामिल हुए थे.

अरबाज की शूरा के साथ ये दूसरी शादी है. उन्होंने 24 दिसंबर 2023 को निकाह किया था. निकाह प्राइवेट सेरेमनी में हुआ था. उन्हें ये निकाह अपनी बहन अर्पिता खान के घर में किया था. दोनों के निकाह की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. एक्ट्रेस रवीना टंडन भी इस निकाह का हिस्सा बनी थीं.

गौरतलब है कि अरबाज खान की पहली शादी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ हुई थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा अरहान भी है. उनकी शादी 1998 में हुई थी और 2016 में उन्होंने तलाक ले लिया था. दोनों का तलाक काफी खबरों में रहा था. तलाक के बाद उन्होंने कई बार बेटे के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.