Aranmanai 4 Hindi Release Date: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और राशि खन्ना (Raashi Khanna) स्टारर तमिल फिल्म 'अरनमनई 4' ने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाया और अब यह फिल्म हिंदी में रिलीज होने के लिए तैयार है. तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का आनंद उनके फैंस 24 मई से अपने नजदीकी सिनेमाघरों ले सकते हैं. फिल्म के तमिल वर्जन को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है.


'अरनमनई 4' के तमिल वर्जन ने की इतनी कमाई


साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और जल्द ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने को तैयार है. फिल्म ने तमिल इंडस्ट्री के रफ पैच को खत्म किया और 2024 की पहली तमिल हिट के रूप में उभरी. ये फ्रेंचाइजी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है.


'अरनमनई 4' को मिला फैंस का बेशुमार प्यार


'अरनमनई 4' तमन्ना और राशी की फिल्मोग्राफी में एक और प्रतिष्ठित फिल्म बन गई है, जिसमें कई हिट फिल्में शामिल हैं. तमन्ना और राशि के फैंस ने हॉरर-कॉमेडी में उनके प्रदर्शन की सराहना की, और उनसे और अधिक प्रोजेक्ट देखने की उम्मीद कर रहे हैं. उनके गाने 'अचाचो' को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला और ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल भी हो रहा है.


फिल्म में दिखे ये दिग्गज कलाकार


बता दें कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में तमन्ना और राशी के अलावा, सुंदर सी मुख्य भूमिका में थे. साथ ही कलाकारों की टोली भी थी. जिसमें रामचन्द्र राजू, संतोष प्रताप, कोवई सरला, योगी बाबू, वीटीवी गणेश, दिल्ली गणेश और के.एस. रविकुमार प्रमुख भूमिका में थे. इसका निर्देशन और लेखन सुंदर सी ने किया है.


बताते चलें कि एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया फिल्मों के अलावा लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती हैं. अक्सर कपल सोशल मीडिया पर एकसाथ तस्वीरें भी शेयर करता हुआ नजर आता है.


वहीं राशि खन्ना तमिल के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. एक्ट्रेस को शाहिद कपूर के साथ 'फर्जी' में भी देखा गया था. इसके अलावा भी राशि कई हिंदी फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं. 


ये भी पढ़ें-


रोज करते थे 40 फोन, 13 घंटे लाइन में रहते थे खड़े... ऑडिशन के लिए पैसे देकर स्कैम में फंस चुके हैं 'हीरामंडी' के 'ताजदार'