मुंबई: पटकथा लेखक अपूर्व असरानी ने शनिवार को एक ट्वीट के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से अभिनेत्री कंगना रनौत पर “एक फिल्म को अपने काबू’’ में करने को लेकर निशाना साधा और इस प्रवृत्ति को “फिल्म की हत्या का सबसे बुरा तरीका” माना. किसी का नाम लिए बिना असरानी के ट्वीट में ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म “मणिकर्णिका : झांसी की रानी” पर चल रहे विवाद की ओर इशारा किया गया. इस फिल्म से अभिनेता सोनू सूद ने खुद को अलग कर लिया है.
फिल्म “अलीगढ़” की पटकथा लिखने वाले असरानी ने कहा, “किसी कलाकार का फिल्म पर काबू कर लेना और फिल्म से जुड़े सदस्यों की कड़ी मेहनत पर पानी फेर देना फिल्म की खराब ढंग से हत्या कर देना है. जब प्रभावित फिल्मकार इसको नियंत्रित नहीं कर पाते और इसकी बजाए ‘सम्मानजनक चुप्पी’ का मुखौटा ओढ़ लेते हैं तो वे एक अहंकारी राक्षस को हिंसात्मक आचरण की इजाजत दे देते हैं और अंतत: फिल्म की हत्या हो जाती है.”
कंगना रनौत के इल्ज़ाम पर सोनू सूद ने कहा, वह महिला कार्ड खेल रही हैं
शुक्रवार को अभिनेता सोनू सूद ने फिल्म छोड़ने की घोषणा की थी तो कंगना ने कहा था कि उन्होंने फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि फिल्म के कुछ हिस्सों को दोबारा शूट कर उसकी खामियों को दूर करने के लिए निर्देशन का काम वह कर रही थीं.
अपनी प्रतिक्रिया में सूद ने कहा था कि कंगना भले ही उनकी अच्छी दोस्त हों लेकिन पूरे मुद्दे को पुरुष अहंकार का मामला बना देना “बेतुका” है.
ऑफिशियली ‘मणिकर्णिका’ डायरेक्टर बनीं कंगना रनौत? क्लैप बोर्ड पर लिखा गया नाम
असरानी ने पिछले साल कंगना पर उनकी पिछली फिल्म “सिमरन” में अतिरिक्त संवाद एवं कहानी लेखक के तौर पर अपने काम का श्रेय नहीं देने का आरोप लगाया था.