Khushi Kapoor And AP Dhillon Relationship Rumours: खुशी कपूर इन दिनों इंडस्ट्री में अपने डेब्यू को लेकर चर्चाओं में हैं. वो फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म को जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं. हालांकि इसके अलावा खुशी कपूर अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर भी चर्चाएं बटोर रही हैं. खबरें हैं कि वो 'ब्राउन मुंडे' सिंगर एपी ढिल्लन को डेट कर रही हैं. इसकी वजह भी काफी दिसचस्प है.

एपी ढिल्लन को डेट कर रहीं खुशी कपूर?बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड में अपने कदम रखने जा रही हैं. इससे पहले ही उनके रिलेशनशिप की खबरों से बाजार गर्म है. दरअसल जब से एपी ढिल्लन ने अपने सॉन्ग में खुशी कपूर का जिक्र किया है तभी से खबरों का बाजार गर्म है. एपी ने अपने सॉन्ग 'ट्रू स्टोरीज' में लिरिक्स 'जदो हंसे ता लगे तू खुशी कपूर' कहे हैं. तभी से दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि इस बारे में अब तक एपी ढिल्लन और खुशी कपूर ने कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है.

द आर्चीज से ये स्टारकिड्स भी करेंगे करियर की शुरुआतजोया अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द आर्चीज' से स्टारकिड खुशी कपूर के अलावा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके अलावा अदिति सहगल, वेदांग रैना, युवराज मेंदा और मिहिर आहूजा भी इस फिल्म से अपना करियर शुरु करेंगे.

60 के दशक की कहानी को बताती फिल्मफिल्म 'द आर्चीज' 1964 की कहानी है. टीजर की शुरुआत में ट्रेन रिवरडेल स्टेशन पर रुकती है. रिवरडेल भारत का एक हिल स्टेशन है. पूरा शहर रेट्रो नजर आता है. जिसमें एंग्लो इंडियन वाइव्स देखने को मिलती है. टीजर में आगे रिवरडेल के गैंग का इंट्रो आता है. जिसमें सुहाना के किरदार का नाम वेरोनिका और खुशी के रोल का नाम बेट्टी है. इस फिल्म की कहानी प्यार, दोस्ती और ब्रेकअप से गुजरती है.0

यह भी पढ़ें: नेपाल में हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई शुरु, प्रभास-कृति की Adipurush पर लगी रोक अब भी बरकरार