Anushka-Virat Video: विराट कोहली की 50वीं सेंचुरी पूरी होने पर अनुष्का शर्मा इन दिनों सातवें आसमान पर हैं और वे खुशी से फूले नहीं समा रही हैं. इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड के मैच के दौरान जब विराट ने यह रिकॉर्ड बनाया तब भी एक्ट्रेस का रिएक्शन देखने लायक था जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. वहीं अब मैच के बाद की एक वीडियो सामने आई है जिसमें अनुष्का विराट का हाथ थामे नजर आ रही है.

यह वीडियो मैच के बाद की है जब अनुष्का और विराट टीम होटल से बाहर निकल रहे थे. इस दौरान कपल को ब्लैक टीशर्ट में ट्यूनिंग करते देखा गया. कपल के हाथ में एक ब्लैक बैग भी नजर आया. सीढ़ियों से उतरते हुए अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली का हाथ थामा हुआ था. 

पति के लिए अनुष्का ने लिखा था खास पोस्टबता दें कि इससे पहले अनुष्का शर्मा ने अपने पति की कामयाबी को सेलिब्रेट करते हुए उनके लिए खास पोस्ट लिखा था. इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था- 'भगवान बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर हैं! मुझे अपने प्यार देने के लिए और आपको ताकत से ताकत बनते हुए देखने और वह सब हासिल करने के लिए जो तुम्हारे पास है और होगी है, खुद के लिए और खेल के लिए हमेशा ईमानदार रहने के लिए उनका बहुत शुक्रगुजार हूं. आप सच में गॉड चाइल्ड हो.'

प्रेगनेंसी रूमर्स को लेकर सुर्खियों में थीं एक्ट्रेसगौरतलब है कि इससे पहले अनुष्का शर्मा अपनी सेकेंड प्रेगनेंसी रूमर्स को लेकर सुर्खियों में थीं. खबर थी कि कपल एक बार फिर पेरेंट्स बनने जा रहा है. हालांकि इस रूमर्स पर विराट या अनुष्का ने कोई मुहर नहीं लगाई है. 

ये भी पढ़ें: KBC 15: 'कई बार बर्तन साफ ​​किया है, किचन का चिलमची धोया है...' घर के काम करते हैं Amitabh Bachchan, KBC में खुद किया रिवील