नई दिल्ली: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपना वेलेंटाइन-डे साथ में सेलिब्रेट किया है. विराट ने पहले अपने इंस्टाग्राम पर अनुष्का के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी. अब उसी जगह की एक और तस्वीर खबरों में है. ये तस्वीर ‘विरुष्का_एडिक्ट’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है.
विराट कोहली का अगला पड़ाव अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया को जीत दिलाना है. जबकि अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘फिल्लौरी’ के प्रमोशन से समय निकालकर विराट से मिली हैं.